सलमान खान इंडस्ट्री में अपनी दरियादिली के लिए मशहूर हैं. यह सुपरस्टार अकसर अपने साथ काम करने वाले एक्टर्स, क्रू मेंबर्स को तोहफे के रूप में कुछ ना कुछ खास चीजें अदा करते रहते हैं और लोग उनके तोहफे पाकर बेहद खुशी महसूस करते हैं.
अगर बात आए फिल्म सुल्तान की तो यह फिल्म तो सलमान के लिए है ही स्पेशल इसलिए सलमान ने इस फिल्म के क्रू मेंबर्स को हाल ही में कस्टमाइज्ड हुडीज गिफ्ट की हैं. इन हुडीज पर सुल्तान प्रिंट किया गया है. और इन हुडीज को पहने हुए क्रू ने एक कतार में खड़े होकर शानदार तस्वीर भी क्लिक करवाई है जिसे 'सुल्तान' के ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया है.
.@BeingSalmanKhan gets everyone in Hoodie Mode by gifting customized #Sultan hoodies to all present on sets.Je baat! pic.twitter.com/brnRjSy5mT
— Sultan Official (@SultanTheMovie) May 17, 2016
सलमान खान हर साल फिल्म सिटी में काम करने वाले कई वर्कर्स को तोहफे बांटते हैं. वह हर साल शूटिंग सेट पर काम करने वाली महिला वर्कर्स और हेल्पर्स को साड़ियां बांटते हैं. और इस बार उन्होंने सेट पर मौजूद मेल वर्कर्स को कुछ गिफ्ट करने का मन बनाया जिसके चलते 'सुल्तान' हुडीज गिफ्ट कीं.
सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' 6 जुलाई को रिलीज हो रही है.