दीवाली के खास मौके पर तोहफों का आदान प्रदान हो रहा है उसी बीच सुपरस्टार सलमान खान और शाहरुख खान ने एक दूसरे को गिफ्ट पहले ही दे दिया.
दरअसल शाहरुख अपनी फिल्म 'दिलवाले' टीम के साथ गोवा में एक गाने की शूटिंग कर रहे थे उसी दौरान सलमान खान की आने वाली फिल्म के प्रचलित गीत 'प्रेम रतन धन पायो' पर उनकी पूरी टीम ने डांस किया. शाहरुख के साथ काजोल, वरुण धवन, कृति सनोन, वरुण शर्मा और अन्य कलाकार भी थे.
शाहरुख ने अपनी 'दिलवाले' टीम के साथ ट्विटर पर डांस वीडियो शेयर किया.
Team Dilwale grooves to PRDP only for Prem with prem. pic.twitter.com/kZttF7OE5T
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) November 8, 2015
इसके बाद सलमान खान ने अपनी फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' टीम के साथ शाहरुख के गाने पर डांस करके शाहरुख को रिटर्न गिफ्ट दिया. सलमान खान के साथ सोनम कपूर, नील नितिन
मुकेश, स्वरा भास्कर, अरमान कोहली और दीपराज राणा भी मौजूद थे. सलमान ने अपनी टीम के साथ ट्विटर पर ये वीडियो शेयर किया.
— Salman Khan
(@BeingSalmanKhan) November 8, 2015
— Salman Khan
(@BeingSalmanKhan) November 8, 2015
वैसे इन दिनों कभी शाहरुख 'बजरंगी भाईजान' और 'प्रेम रतन धन पायो' को प्रोमोट कर रहे हैं तो वहीं सलमान भी शाहरुख की फिल्म 'रईस' और 'दिलवाले' का समय-समय पर प्रचार करते हुए
नजर आ रहे हैं.