फिल्मकार सुभाष घई ने भी अन्य सिनेहस्तियों की तरह ही सलमान खान के साथ हमदर्दी जताई है. उन्होंने सलमान को 'बेहतरीन इंसान' बताया.
सलमान को बुधवार सुबह मुंबई की एक सत्र अदालत ने 'हिट एंड रन' (2002) मामले में दोषी पाया और पांच साल की सजा सुनाई. घई ने कहा कि सलमान जमानत के लिए ऊपरी अदालतों में अर्जी लगा सकते हैं. घई ने एक बयान में कहा, 'हम सब सलमान खान को लेकर सुनाए गए अदालत के फैसले का सम्मान करते हैं, लेकिन हम फिल्म इंडस्ट्री के सभी लोग जानते हैं कि सलमान एक बेहतरीन इंसान हैं. उन्होंने असाधारण समाज सेवा भी की है. वह अब जमानत और न्याय के लिए ऊपरी अदालतों में अर्जी लगा सकते हैं.'
हिट एंड रन केस में एक व्यक्ति की मौत हुई थी और चार अन्य लोग घायल हुए थे. इस मामले में उच्च न्यायालय ने सलमान को दो दिन की अंतरिम जमानत दे दी है.
इनपुट: IANS