पिछले कुछ समय में सलमान खान और यूलिया वंतूर की लव लाइफ के बारे में बहुत कुछ कहा गया है. खबर तो यह भी आई थी कि रोमानिया की इस मॉडल से भाईजान जल्द ही साथ जीने-मरने की कसमें भी खा लेंगे.
अगर आपको भी लग रहा था कि सलमान जल्द ही बॉलीवुड के बैचलर गैंग से आउट हो जाएंगे तो यह खबर आपको भी हैरान कर देगी. दरअसल, वह यूलिया से बेहद रुखाई से पेश आते हैं और वह उनसे शादी को लेकर तो कतई गंभीर नहीं हैं.
सलमान और यूलिया के बीच फोन पर होने वाली बातें जिन लोगों ने भी सुनी हैं, उनका यही कहना है कि भाई इस विदेशी हसीना को अक्सर डांट लगा देते हैं और उनकी बातों में कहीं से भी प्यार नहीं झलकता है. इंडस्ट्री के लोगों का कहना है कि यूलिया और सलमान में अच्छी दोस्ती है और बॉलीवुड स्टार ने उनको सेटल करने के लिए बहुत कुछ किया भी है. लेकिन बातचीत में दोनों ही एक-दूसरे से बेरुखे लगते हैं.
वैसे कुछ समय पहले ही सलमान को जूलरी खरीदते देखा गया था. तब चर्चा थी कि वह जल्दी ही यूलिया को प्रपोज करेंगे. लेकिन यह ताजा खबर तो यही बताती है कि सलमान उनसे शादी के मूड में नहीं हैं.
बता दें कि इन दोनों की मुलाकात रोमानिया में हुई थी जहां सलमान 'जय हो' के एक गाने की लोकेशंस देखने गए थे. पहली ही मुलाकात में दोनों की अच्छी पटने लगी थी और उसके बाद नजदीकियां खासी बढ़ भी गई थीं.