scorecardresearch
 

दिल्‍ली की सड़कों पर जैकलीन को एक अनोखी सवारी में घुमाते दिखे सलमान

सलमान खान और जैकलीन फर्नांडिस की आने वाली फिल्‍म 'किक' सुर्खियों में है. इसकी शूटिंग दिल्‍ली में चल रही है. दोनों सितारे कभी कुतुब मीनार पर नजर आते हैं, तो कभी चांदनी चौक की गलियों में घूमते दिखते हैं. हाल ही में सलमान एक अनोखी सवारी में जैकलीन को घुमाते देखे गए.

Advertisement
X
दिल्ली में हो रही थी शूटिंग
दिल्ली में हो रही थी शूटिंग

सलमान खान और जैकलीन फर्नांडिस की आने वाली फिल्‍म 'किक' सुर्खियों में है. इसकी शूटिंग दिल्‍ली में चल रही है. दोनों सितारे कभी कुतुब मीनार पर नजर आते हैं, तो कभी चांदनी चौक की गलियों में घूमते दिखते हैं. हाल ही में सलमान एक अनोखी सवारी में जैकलीन को घुमाते देखे गए.

Advertisement

सलमान खान और जैकलीन दिल्‍ली की सड़कों पर साइकिल की सवारी करते नजर आए. दरअसल, तस्‍वीरों से पता चलता है कि यह साइकिल भी नहीं है. यह आधी साइकिल और आधी कार है. जैकलीन ने इसकी तस्‍वीर अपने फैन्‍स के साथ ट्विटर पर शेयर भी की.

फिल्‍म निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने फिल्‍म की शूटिंग के लिए खासतौर पर यह साइकिल तैयार करवाई है. शूटिंग के दौरान साजिद भी सलमान-जैकलीन के साथ नजर आए. इस अनोखी सवारी पर राजपथ पर शूटिंग हुई, जहां उनके फैन्‍स ने उनकी तस्‍वीरें भी खींची और उनसे मिले भी. 'किक' जुलाई 2014 में रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement