scorecardresearch
 

कश्‍मीर में होगी सलमान और करीना की फिल्‍म बजरंगी भाईजान की शूटिंग

कश्‍मीर की वादियां हमेशा से ही बॉलीवुड फिल्‍मों की शूटिंग के लिए सराही गई हैं. 'जब तक है जान' से लेकर 'हैदर' तक नए जमाने की फिल्‍मों में भी कई डायरेक्‍टर ने कश्‍मीर को अपनी चहेती लोकेशन बताया है.

Advertisement
X
सलमान खान और करीना कपूर
सलमान खान और करीना कपूर

कश्‍मीर की वादियां हमेशा से ही बॉलीवुड फिल्‍मों की शूटिंग के लिए सराही गई हैं. 'जब तक है जान' से लेकर 'हैदर' तक नए जमाने की फिल्‍मों में भी कई डायरेक्‍टर ने कश्‍मीर को अपनी चहेती लोकेशन बताया है.
सलमान खान का सिक्स पैक ऐब्स फर्जी? वीडियो वायरल

Advertisement

अब सलमान-करीना की आगामी फिल्‍म 'बजरंगी भाईजान' की शूटिंग भी कश्‍मीर में होगी. सलमान और करीना की जोड़ी कई फिल्‍मों में धमाल मचा चुकी है. इसी वजह से जोड़ी को कास्‍ट किया है कबीर खान ने अपनी रोमांटिक-‍थ्रिलर फिल्‍म के लिए. फिल्‍म की शूटिंग अक्‍टूबर से शुरू होगी.
पढ़ें, सलमान खान की फिल्मों की 10 यादगार पंचलाइन्स...

एक मुस्लिम लड़के और हिंदू लड़की की ये प्रेम कहानी अगले साल ईद पर रिलीज होगी. कबीर अपनी फिल्‍म 'एक था टाइगर' में पहले सलमान को कास्‍ट कर चुके हैं, लेकिन बेबो के साथ वो पहली बार काम करेंगे.

Advertisement
Advertisement