वह 'दबंग' हैं. वह धड़कते दिलों के 'प्रेम' हैं. दोस्तों के लिए वह दिल से सच्चे 'राधेमोहन' हैं तो अपने फैंस के लिए किसी 'टाइगर' से कम नहीं. सलमान खान आज 48 साल के हो गए हैं. सलमान अपने फैंस के लिए 'रजनीकांत' की तरह हैं, जिनकी फिल्मों के हिट या फ्लॉप होने का फैंस के उत्साह पर कोई असर नहीं होता. जानिए, सलमान के बारे में ये 48 बातें जो उन्हें वाकई सबसे खास, सबसे जुदा और बॉलीवुड का सबसे बड़ा 'दबंग' बनाती हैं.
1. सलमान खान का जन्म 27 दिसंबर 1965 को इंदौर में हुआ. उनके पिता सलीम खान जाने-माने स्क्रिप्ट राइटर हैं.
2. सलमान ने अपने कॅरियर की शुरुआत 1988 में फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' से की. फिल्म में उन्होंने एक बिगड़ैल, लेकिन दिल से सच्चे इंसान 'विकी' का किरदार निभाया.
3. सलमान अपने भाइयों में सबसे बड़े हैं. अरबाज उनसे दो साल तो सोहेल पांच साल छोटे हैं. उनकी दो छोटी बहन भी हैं- अलविरा और अर्पिता.
4. सलमान कभी भी एक्टर नहीं बनना चाहते थे, उनकी इच्छा पिता की तरह स्क्रिप्ट राइटर बनने की थी.
5. 1990 में रिलीज हिट फिल्म 'बागी' में उन्होंने अपनी लेखन प्रतिभा को भी मौका दिया था.
6. 1989 में रिलीज बतौर लीड एक्टर उनकी पहली फिल्म 'मैंने प्यार किया' ने उन्हें सफलता के शिखर पर पहुंचाया. यह पहली ऐसी फिल्म बनी जिसे अंग्रेजी और स्पेनिश भाषा में डब किया गया. साथ ही यह फोर ट्रेक सराउंड साउंड से लैस पहली हिंदी फिल्म भी थी.
7. सलमान खान की बहन अलविरा की शादी एक्टर और प्रोड्यूसर अतुल अग्निहोत्री से हुई, जिन्होंने 'बॉडीगार्ड' फिल्म बनाई थी.
8. सलमान अब तक अविवाहित हैं, जबकि कई सुंदरियों से उनके प्यार के पेच लड़े हैं. सलमान की पहली गर्लफ्रेंड सोमी अली पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस हैं.
9. सलमान की गलफ्रेंड्स की लिस्ट में सोमी अली के बाद संगीता बिजलानी, ऐश्वरर्या राय बच्चन और कटरीना कैफ का नाम है.
10. सलमान की शादी पूरी दुनिया के लिए चर्चा का विषय है. जबकि संगीता बिजलानी के साथ उनकी शादी के कार्ड तक छप गए थे, लेकिन कुछ व्यक्तिगत कारणों से ऐसा नहीं हो सका.
11. 1997 में एक विदेशी मैगजीन ने सलमान खान को 'टफ बॉडी एंड सॉफ्ट फेस' कैटगरी में दुनिया के सबसे खूबसूत इंसानों की सूची में चौथे स्थान पर रखा था.
12. बॉलीवुड में सलमान खान के दोस्तों की लिस्ट भी काफी लंबी है, लेकिन उनके खास दोस्तों में संजय दत्त, सुनील शेट्टी, निर्माता साजिद नाडियावाला, जैकी श्रॉफ प्रमुख हैं.
13. इतने बड़े स्टार होने के बावजूद सलमान आज भी एक मॉडरेट वन बेडरूम फ्लैट में रहते हैं. वह कहते हैं कि बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में लंबे समय से इसलिए रह रहे हैं कि इसी बिल्डिंग में उनका पूरा परिवार रहता है.
14. सलमान का अपार्टमेंट असल में दो बेडरूम का था, जिसमें बगल के कमरे की दीवार गिराकर बेडरूम में मिला लिया गया है. दूसरे कमरे में सलमान का जिम है.
15. जब कभी सलमान मुंबई में होते हैं तो अक्सर वह सड़कों पर बाइक चलाने के लिए निकल जाते हैं. उन्हें कॉफी पीना खासा पसंद है.
16. सलमान न सिर्फ एक अच्छे बॉडी बिल्डर हैं बल्कि वह एक अच्छे ट्रेनर भी हैं. रितिक रोशन, जायद खान, संजय दत्त, अर्जुन कपूर जैसे कई सितारे हैं जिनकी फिजिकल ट्रेनिंग सलमान ने करवाई है.
17. रितिक रोशन को एक्टर बनने का शौक फिल्म करण-अर्जुन में सलमान को देखकर ही आया. इस फिल्म के दौरान रितिक अपने पिता राकेश रोशन को एसिस्ट कर रहे थे.
18. सलमान अपने दरियादिली के लिए काफी जाने जाते हैं. अक्सर उनके स्पॉट ब्यॉय महंगी रोलेक्स की घड़ी पहने दिख जाते हैं, जो सलमान ने उन्हें कभी गिफ्ट की थी.
19. संगीतकार और एक्टर हिमेश रेशमिया को बॉलीवुड में लॉन्चिंग का श्रेय सलमान खान को ही जाता है.
20.साजिद-वाजिद भी बॉलीवुड में अपनी सफलता का श्रेय सलमान खान को देते हैं.
21. सलमान ने महाराष्ट्र के पनवेल में 150 एकड़ में एक फार्महाउस बना रखा है, जिसका नाम उनकी छोटी बहन के नाम पर 'अर्पिता फार्म' है.
22. करोड़ो दिलों पर राज करने वाले सलमान खान खुद हिंदी सिनेमा जगत में देवानंद, धर्मेंद्र, मिथुन चक्रवर्ती और सनी देओल के फैन हैं.
23. सलमान उन गिने-चुने एक्टर्स में शुमार हैं, जिन्होंने हिंदी सिनेमा जगत को 'बॉलीवुड' बुलाने के खिलाफ आवाज उठाई थी. सलमान का कहना है कि यह हॉलीवुड की तर्ज पर चुना गया नाम है. असल में इसका नाम 'हिंदी फिल्म इंडस्ट्री' होना चाहिए.
24. सलमान का ब्रेसलेट आज उनका सिग्नेचर बन गया है. असल में यह ब्रेसलेट उनके पिता सलीम खान पहनते थे, जो उन्हें सलमान के चाचा ने लाकर दिया था. ब्रेसलेट में फिरोजा रत्न जड़ा हुआ है. यह रत्न चौथे खलीफा हजरत अली और 8वें इमाम रजा फिरोजे की अंगूठी में भी शोभा पाता था.
25. सलमान के ब्रेसलेट के तर्ज पर गोविंदा, सुनील शेट्टी, मनोज वाजपेयी, शेखर सुमन समेत कई अन्य एक्टर्स ने भी ब्रेसलेट बनवाया था.
26. एक बार सलमान खान के पिता सलीम खान ने कहा था कि वह सलमान के दान देने की आदत से काफी परेशान हैं. उन्होंने तब कहा था कि सलमान कई बार साल भर में 3 करोड़ से अधिक पैसे या उतनी की चीजे दान कर देते हैं.
27. सलमान को बाइक चलाने का काफी शौक है. फिल्म हम आपके हैं कौन की सफलता के बाद सलमान ने एक डर्ट बाइक खरीदी थी, जिसे वह खूब पसंद करते थे. लेकिन कुछ दिनों बाद ही सलमान शूटिंग करने विदेश गए तब उनके पिता ने वह बाइक बेच दी. सलीम खान सलमान की तेज बाइकिंग से परेशान थे.
28. सलमान खान सिंगिंग का भी शौक रखते हैं. फिल्म 'हैलो ब्रदर' का गीत 'चांदी की डाल पर' खुद गाया है.
29. फिल्म 'गर्व' की शूटिंग के दौरान सलमान अक्सर साइकिल से शूटिंग करने जाते थे.
30. दरअसल 'गर्व' के निर्माता पुनीत इस्सर को कम पूंजी के कारण यह फिल्म जल्दी खत्म करनी थी. ऐसे में सलमान को रोज शूटिंग करनी होती थी और इस चक्कर में वह जिम नहीं कर पाते थे, इसलिए उन्होंने साइकिल चलाने का निर्णय लिया था.
31. सलमान सिंगिंग और स्क्रिप्ट राइटिंग के अलावा पेंटिंग का भी शौक रखते हैं. उन्होंने कई खूबसूतरत पेंटिंग बनाई हैं, लेकिन वह उन्हें बेचते नहीं हैं. हालांकि वह इसे अपने दोस्तों को गिफ्ट जरूर करते हैं. हाल ही फिल्म 'जय हो' का जो पोस्टर रिलीज किया गया है, उसमें भी सलमान के पेटिंग की झलक देखने को मिलती है.
32. प्रीति जिंटा ने अपनी फिल्म 'इश्क इन पेरिस' के दौरान कहा था कि फिल्म की योजना के दौरान ही उन्होंने फिल्म में सलमान का आइटम नंबर रखने की सोची थी. सलमान ने तब हामी भी भरी थी. लेकिन सलमान की व्यस्तता देख उन्होंने फिर सलमान से इस बारे में बात नहीं की थी. जबकि सलमान ने खुद फिल्म की शूटिंग शुरू होने पर आइटम नंबर के लिए प्रीति को याद दिलया.
33. अब तक शादी नहीं करने के बारे में सलमान ने एक बार कहा कि वह तब तक शादी नहीं करेंगे जब तक कि उनसे जुड़े सभी अदालती मामलों का निपटारा नहीं हो जाता.
34. हाल ही करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' के दौरान भी इस बात को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि वह कमरे में अकेले सोना पसंद करते हैं.
35. सलमान क्रिकेट के खासे फैन हैं. आईपीएल की तर्ज पर सलमान ने कुछ साल पहले उन्होंने 'सीसीएल' की शुरुआत की. सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में हिंदी सिनेमा के अलावा दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता भी हिस्सा लेते हैं और अपनी-अपनी टीम के लिए खेलते हैं.
36. सलमान को बच्चे काफी पसंद हैं. एक बार विदेश में कहीं शूटिंग के दौरान सलमान लंच में पिज्जा खा रहे थे, तभी बगल के स्कूल के एक बच्चे ने सलमान से कहा कि क्या आप अकेले-अकेले खाएंगे. बताया जाता है कि तब सलमान ने उस बच्चे और स्कूल में उसके सभी दोस्तों के लिए पिज्जा ऑर्डर किया था.
37. सलमान खान को उनकी मां के हाथ का खाना सबसे अधिक पसंद है. वह आज भी जब मुंबई में शूटिंग कर रहे होते हैं तो मां के हाथ का बना खाना ही लंच में खाते हैं.
38. सलमान खान की मोम की प्रतिमा मैडम तुषाद म्यूजियम में लगाई गई है. हालांकि जब इस प्रतिमा को बनाए जाने की बात शुरू हुई थी तब सलमान ने इसका विरोध किया था.
39. आज जहां हर ओर फिल्मों से सर्वाधिक कमाई की रेस लगी है. सलमान ऐसे पहले बॉलीवुड अभिनेता है, जिन्होंने अपनी फिल्म 'एक था टाइगर' के रिलीज पर मल्टीप्लेक्स में टिकट की कीमतों के बढ़ने का विरोध किया था.
40. सलमान ने 'एक था टाइगर' के समय अपने फैंस से यहां तक अपील कर दी थी कि वे उन मल्टीप्लैक्स में फिल्म न देखें, जिन्होंने टिकट की कीमतें बढ़ा रखी है.
41. लोगों की भलाई में यकीन रखने वाले सलमान ने जनवरी 2012 में 40 लाख रुपये देकर यूपी में 400 ऐसे कैदियों को जेल से छुड़ाया था, जो सजा पूरी होने के बावजूद हर्जाने की रकम नहीं भर पाने के कारण लंबे समय से जेल में बंद थे.
42. सलमान अपने फाउंडेशन 'बीइंग ह्यूमन' के माध्यम से जरूरतमंद लोगों खासकर बच्चों की मदद करते हैं.
43. बीते दिनों मुंबई में उन्होंने एक फ्री हैल्थ कैम्प भी लगवाया था, जिसमें शहर के जानेमाने डॉक्टर्स ने हिस्सा लिया था.
44. 'बीइंग ह्यूमन' के नाम से सलमान ने कपड़ों और एसेसरीज की रेंज भी लॉन्च की है, जिसकी हर खरीद से कुछ पैसा संस्था के माध्यम से लोगों की मदद करने के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है.
45. 'बीइंग ह्यूमन' प्रोडक्शन के तहत सलमान ने 2011 में बच्चों पर आधारित फिल्म 'चिल्लर पार्टी' भी बनाई, जो काफी सरहाना मिली.
46. हाल ही कपिल शर्मा के शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के सैट के दुर्घटना में जल जाने पर सलमान ने कपिल को अपने शो 'बिग बॉस' का सैट ऑफर किया था.
47. आज बॉक्स ऑफिस का पर्याय बन चुके '100 करोड़ क्ल्ब' में अब तक सबसे अधिक पांच बार सलमान खान की फिल्में ही शामिल हो सकी हैं.
48. बड़े परदे के साथ ही सलमान खान इस वक्त छोटे परदे के भी सबसे महंगे सितारों में शामिल हैं. कहा जाता है कि उन्होंने 'बिग बॉस-7' के हर एपिसोड के लिए 5 करोड़ रुपये लिए हैं.