सलमान खान अपनी फिल्मों में कमीज उतारने के लिए मशहूर हैं. हाल में उन्होंने एक था टाइगर फिल्म अपने जबर्दस्त मसल्स 6 पैक ऐब्स के रूप में दिखाए थे और युवा वर्ग उससे बेहद प्रभावित हुआ और कई लोग तो अपने शरीर को वैसा बनाने के लिए जिम की ओर भी दौड़ पड़े. लेकिन इस शुक्रवार को एक वीडियो अपलोड हुआ, जिसमें बताया गया है कि दरअसल वह सारा मामला फर्जी है. यह खबर एक अंग्रेजी अखबार ने दी है.
अब यह वीडियो वायरल हो चुका है. इसमें सलमान का असली बदन दिखाया गया है और यह दिखाया गया है कि यह कंप्यूटर के जरिये बनाया गया था. सलमान के पास कभी 6 पैक ऐब्स नहीं थे. यह सारा कुछ कंप्यूटरों की मदद से किया गया और लोगों को लगा कि सलमान का शरीर वाकई वैसा है. बताया जाता है कि यह वीडियो टाटा एल्किसेस के यहां से लीक हुआ है. इसी कंपनी ने एक था टाइगर में सलमान के बिना कमीज वाले दृश्यों को ठीक किया था. लगता है कि वहां के किसी कर्मचारी ने ही यह वीडियो लीक कर दिया है.
इस बारे में पत्र ने जो जांच की है उससे पता चलता है कि सलमान को जब पता चला कि उनके शर्टलेस शॉट को एडिट कर दिया गया है तो उन्होंने प्रॉड्यूसर कबीर खान को फोन किया और कहा कि शर्टलेस सीन न होने से उनके फैन्स नाराज हो जाएंगे. इसलिए बाद में कंप्यूटर का सहारा लेकर उनके शरीर को वैसा बनाया गया.
वीडियो में यह बताया गया है कि सलमान का सिक्स पैक ऐब्स दरअसल कंप्यूटर का कमाल है. सलमान का पेट तो समतल है लेकिन उसके शरीर की बनावट ऐसी नहीं है कि वे इस तरह का शरीर बना या दिखा सकें. कंपनी ने कहा कि सलमान के लिए सिक्स पैक ऐब्स रखना शारीरिक रूप से सही नहीं है. उन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं. लेकिन यह रहस्योद्घाटन के बाद तो अब सभी पर शक होने लगा है.
एक नामी विदेशी डायरेक्टर ने कहा कि पहले हॉलीवुड की फिल्मों में ऐसा होता था लेकिन अब हिन्दी सिनेमा में भी इसका चलन होने लगा है और यहां इसकी काफी गुंजाइश है. एक डिजिटल स्टुडियो के मालिक ने कहा कि उन्हें बालीवुड से बहुत काम मिल रहा है. आज कुछ भी हो सकता है. हम झुर्रियों को मिटा सकते हैं, आंखों के नीचे के हिस्से को सुधार सकते हैं, वगैरह-वगैरह. उन्होंने यह भी रहस्य खोला कि रॉ-वन में शाहरुख खान ने जो कॉस्टयूम पहना था दरअसल वह असली नहीं था. शाहरुख ने जो कपड़े पहने थे वे आकर्षक नहीं थे इसलिए उन्हें कंप्यूटर के जरिये बदल दिया गया था. इस तरह के कई उदाहरण कई फिल्मों में देखने को मिलते हैं. कई हीरो-हीरोइनों ने अपने चेहरे को कंप्यूटरों की मदद से बेहतर बनवाया है.
देखें वीडियो...