इन दिनों हर तरफ बॉटल कैप चैलेंज तेजी से लोगों के बीच लोकप्रिय हो रहा है. फिल्म और टीवी सेलिब्रिटीज भी अपने अंदाज में इस चैलेंज को एक्सेप्ट कर रहे हैं. बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने भी बॉटल कैप चैलेंज को एटेंप्ट किया है और बेहद फनी अंदाज में उसे निभाया भी है. इसी के साथ उन्होंने सभी को पानी बचाने का संदेश भी दिया है.
वीडियो की बात करें तो सलमान खान ने ट्विटर पर ये वीडियो शेयर किया है. वीडियो में सलमान जिम के अंदर हैं. पहले तो वे राउंड किक के लिए पोज लेते हैं मगर घूमने से पहले ही रुक जाते हैं. इसके बाद वे अधखुले बॉटल के ढक्कन को फूंक से उड़ा देते हैं. फिर वे सहयोगी के हाथ से बॉटल लेते हैं और पानी पीते हैं. इस बीच वे प्रसंसकों के लिए पानी बचाने का संदेश भी देते हैं. सलमान ने कैप्शन में लिखा है- डोन्ट पकाओ, पानी बचाओ.
Don’t thakao paani bachao pic.twitter.com/PjfdGxdTJg
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) July 14, 2019
सलमान से पहले कई सारे बॉलीवुड सितारे इस चैलेंज ले चुके हैं. जहां एक तरफ विद्युत जामवाल ने तीन बोतलों को एक ही बार में अनकैप्ड किया वहीं कुणाल खेमू ने कॉमिकल अंदाज में इस टास्क को अंजाम दिया. इसके अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा, अक्षय कुमार, सुष्मिता सेन, टाइगर श्रॉफ और सुनील ग्रोवर जैसे सितारों ने इस चैलेंज को कबूला.
सलमान खान की बात करें तो उनकी पिछली रिलीज भारत को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों वे अपकमिंग फिल्म दबंग 3 की तैयारियों में जुटे हैं. इसके अलावा वे सतीश कौशिक की फिल्म कागज का निर्माण भी कर रहे हैं. कुछ समय पहले ही सतीश ने सोशल मीडिया पर सलमान के प्रति आभार व्यक्त किया था साथ ही ये भी कहा था कि वे तेरे नाम के सीक्वल पर विचार कर रहे हैं.