scorecardresearch
 

बिग बॉस का नया प्रोमो आउट, मिलेगा 2020 को जवाब, पलटेगा मनोरंजन का सीन

कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें सलमान खान लोगों से इस बात का चैलेंज करते नजर आ रहे हैं कि इस साल अब तक जो नहीं हुआ वो अब होगा. उनके कहने का मतलब है कि बिग बॉस में फुल एंटरटेनमेंट होगा.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

Advertisement

कोरोना ने लगभग हर चीज पर विराम लगा दिया है. सभी अपने घर में रहने के लिए मजबूर हो गए हैं. साल 2020 में मनोरंजन पर भी ब्रेक लगा है. अब बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने ठान लिया है कि वे बिग बॉस 14 के जरिए साल 2020 को एंटरटेनमेंट का साल बना कर रहेंगे.

कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें सलमान खान लोगों से इस बात का चैलेंज करते नजर आ रहे हैं कि इस साल अब तक जो नहीं हुआ वो अब होगा. जिस एंटरटेनमेंट और एंजॉयमेंट के लिए दर्शकों की आखें तरस गईं उन्हीं फैन्स के लिए सलमान खान लेकर आ रहे हैं एंटरटेनमेंट का डोज. टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस 14 के जरिए.

कलर्स टीवी द्वारा शेयर किए गए छोटे से प्रोमो वीडियो में सलमान खान कह रहे हैं- ''मनोरंजन पर 2020 ने उठाया प्रश्न, देंगे उत्तर, मनाते हुए जश्न, अब सीन पलटेगा.'' बता दें कि सलमान खान वीडियो में सिनेमाहॉल में बैठे पॉपकॉर्न खाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में ये भी इशारा कर दिया गया है कि जल्द ही ये शो कलर्स पर ऑनएयर होने जा रहा है. हालांकि अभी इस बात की जानकारी साझा नहीं की गई है कि शो किस तारीख से प्रसारित किया जाएगा.

Advertisement

View this post on Instagram

2020 ke manoranjan ka scene palatne aa raha hai #BB14, jald hi sirf #Colors par. Catch #BiggBoss2020 before TV on @vootselect. @beingsalmankhan

A post shared by Colors TV (@colorstv) on

कंगना रनौत को किससे है खतरा? मां ने किया 1.15 लाख बार महामृत्युंजय जाप

3 महीने बाद श्वेता तिवारी के पति अभ‍िनव कोहली की बेटे से हुई बात, फोटो पोस्ट कर बताया

सलमान खान का चैलेंज मिलेगा पूरा एंटरटेनमेंट

शो की बात करें तो इस बार बिग बॉस 14 में कौन-कौन से कंटेस्टेंट आएंगे इसे लेकर तरह-तरह के कयास देखने को मिल रहे हैं. खबरें आ रही हैं कि इस बार शो में पारस छाबड़ा की दोनों एक्स गर्लफ्रेंड पवित्रा पुनिया और आकांक्षा पुरी की टक्कर देखने को मिल सकती है. बता दें कि हर बार शो में कुछ ना कुछ तब्दीलियां देखने को मिलती रही हैं. इस बार शो की थीम लॉकडाउन से संबंधित रखी गई है. लॉकडाउन में जहां हर इंसान अपने घरों में कैद हो गया है और लो फील कर रहा है वहीं सलमान खान अपने फैन्स को इस मुश्किल घड़ी में एंटरटेन करने का वादा कर रहे हैं. अब देखने वाली बात ये होगी कि शो इस मकसद में कितना सफल हो पाता है. बिग बॉस 13 की सफलता के बाद से इस शो से लोगों को काफी उम्मीदें भी हैं.

Advertisement
Advertisement