फिल्म 'जुड़वा' में सलमान खान के अपोजिट काम कर चुकीं एक्ट्रेस रंभा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने प्रेंग्नेंट होने की खबर साझा की है. रंभा लंबे वक्त से हिंदी सिनेमा से दूर हैं लेकिन वह दक्षिण भारतीय फिल्मों में नजर आती रही हैं. रजनीकांत और कमल हसन की फिल्मों में काम करने के बाद वह अचानक चर्चा में आ गई थीं.
5 पॉइन्ट्स में समझें कैसे रेस-1 और 2 से अलग है सलमान खान की रेस-3
रंभा सिनेमा जगत से भले ही दूर हों लेकिन डांस शोज और सोशल मीडिया के माध्यम से वह अपने फैन्स से जुड़ी रही हैं. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी एक तस्वीर शेयर की जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- मैं अपनी खुशी बयां नहीं कर पा रही हूं कि मैं कितनी खुश हूं. प्लीज मेरे और मेरे परिवार के लिए प्रार्थना कीजिए.
राम कपूर बोले-'सलमान खान से तुलना हुई तो खुद को गोली मार लूंगा'
तस्वीर में रंभा का बेबी बंप साफ नजर आ रहा है. जानकारी के लिए बता दें कि रंभा ने कनाडा के एक बिजनेसमैन इंद्रन पथमंथन से शादी की थी. उनके दो बच्चे हैं लायना और साशा. अब यह तीसरी बार है कि जब रंभा प्रेग्नेंट हैं. बीच में इस तरह की खबरें आई थीं कि रंभा के उनके पति के साथ मतभेद हैं और अब वह तलाक चाहती हैं. लेकिन जल्द ही दोनों ने अपने झगड़े सुलझा लिए और अब खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं.