महिला अलगाववादी संगठन दुख्तरान-ए-मिल्लत की प्रमुख आसिया अंद्राबी ने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान ख़ान को आड़े हाथों लिया है. ताज़ा विवाद सलमान के रविवार को कश्मीर में सिनेमा हॉल खोले जाने की पैरवी को लेकर पनपा है. ये हैं आसिया के सलमान खान पर 5 वार.
1. आसिया ने सलमान पर निशाना साधते हुए उन्हें सांस्कृतिक हमलावर कहा
2. इन्होंने सलमान खान को इस्लाम विरोधी बताते हुए उन्हें एजेंट क़रार दिया
3. महिला अलगाववादी समूह की प्रमुख आसिया ने सलमान को अनैतिक भी बताया
4. वो यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने सलमान को माहौल ख़राब करने वाला भी बता डाला
5. उन्होंने कहा कि अभिनेता सलमान ख़ान भ्रष्ट, दुराचारी और अधर्मी हैं