बॉक्स आफिस पर हमेशा से तीनों खान का जलवा रहा है और पिछले नौ साल से तो सलमान खान ने अपनी पकड़ को काफी मजबूत बना रखा है. लेकिन फिल्म 'दंगल' से आमिर खान ने एकबार फिर से बॉक्स ऑफिस पर छलांग मारी है.
वहीं दूसरी तरफ शाहरुख खान कमाई के मामले में पिछड़ते जा रहे हैं. दूसरी ओर अक्षय कुमार बॉक्स ऑफिस के भरोसेमंद खिलाड़ी के तौर पर उभरे हैं. लेकिन सवाल ये है कि क्या वह इस साल सलमान खान को टक्कर दे सकेंगे. यह सवाल इसलिए अहम है क्योंकि 2017 में आमिर खान की कोई फिल्म नहीं है.
जनवरी में रईस बने काबिल अक्षय कुमार की फिल्म 'जॉली एलएलबी2' के सामने नहीं टिक पाए. बता दें कि 'जॉली एलएलबी2' की सफलता पर नजरें इसलिए भी टिकी थीं क्योंकि शाहरुख खान की 'रईस' और रितिक रोशन की 'काबिल' भी अच्छा परफॉर्म कर रही थीं. लेकिन 'जॉली एलएलबी2' ने इन दोनों फिल्मों की कमाई पर कसकर लगाम लगा दी.
पाकिस्तान में इस वजह से 'जॉली एलएलबी 2' हुई BAN
पहले जानें, अक्षय कुमार की साल 2017 में रिलीज होने फिल्मों के बारे में...
जॉली एलएलबी 2, 10 फरवरी
फिल्म 10 फरवरी को रिलीज हो चुकी है और रिलीज के बाद ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 'रईस' और 'काबिल' की कमाई पर लगाम लगा दी थी. 'जॉली एलएलबी 2' ऑल ओवर वर्ल्ड में करीब 120 करोड़ पहुंच गई है.
'जॉली एलएलबी 2' ने पहले दिन कमाए 13 करोड़ रुपये
नाम शबाना, 31 मार्च
31 मार्च को रिलीज हो रही एक्ट्रेस तापसी पन्नू की फिल्म में 'नाम शबाना' का निर्देशन नीरज पाण्डेय ने किया है. इसी फिल्म को नीरज की फिल्म 'बेबी' का प्रीक्वल बताया जा रहा है. फिल्म 'बेबी' में अक्षय कुमार का लीड रोल में थे लेकिन इस फिल्म में अक्षय कैमियो करेंगे. अक्षय का कैमियो कितना दमदार हो सकता है इस बात का अंदाजा फिल्म का ट्रेलर देखकर लग जाता है.
किसकी कहानी पर आधारित है 'नाम शबाना', जानें यहां
टॉयलेट: एक प्रेम कथा, 2 जून
प्रधानमंत्री के 'स्वच्छ भारत' अभियान का समर्थन करती अक्षय कुमार और भूमि पेंडनेकर स्टारर फिल्म 2 जून को रिलीज हो रही है. फिल्म को लेकर काफी विवाद है क्योंकि इस फिल्म में ब्रज की पारंपरिक लठमार होली का फिल्मांकन किया गया है. रिलीज से पहले ही फिल्म चर्चा में है, इसका फायदा अक्षय को बॉक्स ऑफिस पर मिल सकता है.
नीरज पांडे की फिल्म 'टॉयलेट:एक प्रेम कथा' के लिए हीरोइन का नाम हुआ फाइनल
2.0, 18 अक्टूबर
350 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे. इस फिल्म में साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत एक बार फिर वैज्ञानिक वसीगरम की भूमिका में दिखेंगे. एस. शंकर द्वारा निर्देशित फिल्म में एमी जैक्सन, सुधांशु पांडे और आदिल हुसैन भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. अक्षय कुमार की ये फिल्म 13 अक्टूबर को रिलीज होगी.
2.0 को भारत की अब तक की सबसे महंगी फिल्म बताया जा रहा है. फिर रजनीकांत के साथ आने पर उनके खाते में साउथ की भी बड़ी कलेक्शन आएगी.
हेरा फेरी 3,
नीरज वोरा निर्देशित फिल्म 'हेरा फेरी 3' की रिलीज डेट अभी फाइनल नहीं हुई है. इसी के साथ इस फिल्म में अक्षय का रोल कितना बड़ा होगा इस बात का खुलासा भी नहीं हुआ है.
लेकिन पहले की दो फिल्में देखते हुए उम्मीद है कि रिलीज होने पर अक्षय को एक और हिट मिलेगी.
क्या है सलमान का स्टेटस
सलमान खान की इस साल दो फिल्में हैं- ट्यूबलाइट और टाइगर जिंदा है. दोनों ही बड़ी फिल्में हैं. ट्यूबलाइट में फिर कबीर खान के साथ सलमान हैं. इस साल ईद पर बॉक्स ऑफिस पर ये फिर कमाई का रिकॉर्ड बनाने उतरेंगे.
वहीं 'टाइगर' का इंतजार कटरीना और सलमान को एक साथ दोबारा देखने के लिए हो रहा है. अब देखते हैं कि आमिर खान से कमाई का दंगल हारने के बाद इस बार बॉक्स ऑफिस का सुल्तान कौन बनता है!