scorecardresearch
 

मिला हमसफर, अब सलमान खान करेंगे शादी?

बॉलीवुड के दबंग हीरो सलमान खान लाखों दिलों की धड़कन हैं. लोग उनकी हर अदा के कायल हैं. खासकर लड़कियां तो उन पर पागल हैं.

Advertisement
X
Salman Khan and Iulia Vantur
Salman Khan and Iulia Vantur

बॉलीवुड के दबंग हीरो सलमान खान लाखों दिलों की धड़कन हैं. लोग उनकी हर अदा के कायल हैं. खासकर लड़कियां तो उन पर पागल हैं. बॉलीवुड की लगभग हर हीरोइन उनके साथ काम करना चाहती है. लेकिन लगता है कि सलमान खान को न तो उनकी फीमेल फैन्‍स और न ही अभिनेत्रियां इम्‍प्रेस कर पाती हैं.

Advertisement

जी हां, तभी तो सलमान अपने प्‍यार के साथ घर बसाने की तैयारी में हैं, लेकिन वह महिला भारतीय नहीं है. वह और कोई नहीं बल्कि सलमान खान की रोमानियन गर्लफ्रेंड हैं. दरअसल, सलमान को गोवा में उनके प्रोडक्‍शन की आने वाली फिल्‍म की शूटिंग के दौरान रोमानियन टीवी एक्‍ट्रेस उलिया वंतुर के साथ समय बिताते हुए देखा गया है.

यही नहीं नीली आंखों वाली वह खूबसूरत विदेशी बाला इन दिनों सलमान के परिवार के साथ नजदीकी भी बढ़ा रही है और वह अक्‍सर उनके बांद्रा स्थित घर पर जाती रहती है. ऐसा लगता है कि अगर सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो सलमान उलिया के साथ जल्‍द ही अपना घर बसा लेंगे.

एक अखबार ने अपने सूत्र के हवाले से लिखा है, 'भाई अपनी नई गर्लफ्रेंड को लेकर काफी संजीदा हैं और वह उनकी जिंदगी में पिछले 2 सालों से है, लेकिन किसी को भी इसके बारे में कानों-कान खबर तक नहीं लगी. लेकिन अब सलमान अपने रिश्‍ते को लेकर काफी ओपन हो गए हैं और सल्‍लू की जिंदगी में उलिया की मौजूदगी के बारे मे उनके करीबी लोगों को पता है. यहां तक कि हर कोई अब सलमान को उलिया से शादी करने का सुझाव दे रहा है. हालांकि, वे अपनी योजनओं को लेकर फिलहाल चुप्‍पी साधे हुए हैं.'

Advertisement

खैर, हम तो यही उम्‍मीद करेंगे कि असफल प्रेम संबंधों के बाद इस बार सलमान की जिंदगी में आया प्‍यार अपने अंजाम तक पहुंचेगा.

Advertisement
Advertisement