शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की जोड़ी तीसरी बार बन रही है. वैसे, इस बार क्रेडिट जाता है इम्तियाज अली को जो इन दोनों को साथ ला रहे हैं.
अभी इस फिल्म का फर्स्ट लुक लॉन्च हुआ है. और जानते हैं, इसे फैन्स के सामने लाने वाले हैं खुद सलमान खान . लगता है वापस हुई दोस्ती सलमान खान और शाहरुख खान को बहुत रास आ रही है. शायद तभी सलमान ने खुद शाहरुख की अगली फिल्म की पहली तस्वीर पेश की है.
.@iamsrk ki film aa Rahi hai . Date Maine decide kar di hai . Title tum log decide kardo . Best of luck @AnushkaSharma #ImtiazAli pic.twitter.com/kjBSkjIMC2
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) November 29, 2016
अब इस ट्वीट से जाहिर है कि शाहरुख की यह फिल्म अगले साल 11 अगस्त को रिलीज होगी. और फिल्म का नाम अभी तय नहीं है. वैसे सलमान के अलावा 'डियर जिंदगी' में शाहरुख खान के साथ काम करने वालीं आलिया भट्ट ने भी इस फिल्म की तस्वीर को ट्विटर पर शेयर किया है.
August is tooo far away ya!!!!! @AnushkaSharma @iamsrk.. Am saving the date immediately.. But Imtiaz what to put in as the title???#CantWait pic.twitter.com/Jme1LrPG4K
— Alia Bhatt (@aliaa08) November 29, 2016
देखें अपने दोस्तों की इस फेवर पर शाहरुख खान ने क्या ट्वीट किया है -
Arre I had no idea we are still searching for the title. What to do now??? Go with this date or wot?? https://t.co/wQc4B2OoxC
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) November 29, 2016
बता दें कि यह फिल्म पिछले कुछ समय से चर्चा में है.
Thank u @beingsalmankhan & @aliaa08 for the date of Imtiaz’s film. Ab bas title dhoond do! Wot u seek is seeking u… pic.twitter.com/rePpfmWAtw — Shah Rukh Khan (@iamsrk) November 29, 2016
शाहरुख और अनुष्का इसके लिए कई विदेशी लोकेशंस पर शूटिंग भी कर चुके हैं. इससे पहले शाहरुख और अनुष्का साथ में 'रब ने बना दी जोड़ी' और 'जब तक हैं जान' में साथ नजर आ चुके हैं.