'सुल्तान' की शूटिंग के लिए इन दिनों पंजाब पहुंचे सलमान खान और अनुष्का शर्मा पंजाब के खेतों के फ्रैश टमाटरों का जायका लेते नजर आए.
शूटिंग के दौरान सलमान और अनुष्का पंजाब के खेतों में पहुंचे और वहां उन्होंने फ्रैश टमाटर और गने के जायके का लुत्फ उठाया. दोनों स्टार्स की
खेत में टमाटर तोड़कर खाने की एक वीडियो सामने आई है. इस वीडियो में सलमान अनुष्का से कह रहे हैं कि यह ऑर्गेनिक टमाटर हैं और फिर दोनों
दिग्गज टमाटरों के चटखारे लेते नजर आ रहे हैं.
अनुष्का ने इन वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए इस बात की भी जानकारी दी है कि फिल्म सुल्तान के कुछ शॉट्स पंजाब में फिल्माए जा रहे हैं.
पहलवान सुल्तान अली खान की जिंदगी पर बेस्ड इस फिल्म को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में सलमान और अनुष्का दोनों ही रेस्लर के किरदार में पहलवानी करते नजर आएंगे. यह फिल्म इस साल ईद पर रिलीज होने जा रही है.