scorecardresearch
 

पंजाब के खेतों से टमाटर तोड़कर खाते नजर आए सलमान और अनुष्का

पंजाब के खेतों से टमाटर और गने के जायका लेते हुए सलमान खान और अनुष्का शर्मा का वीडियो आया सामने.

Advertisement
X

Advertisement

'सुल्तान' की शूटिंग के लिए इन दिनों पंजाब पहुंचे सलमान खान और अनुष्का शर्मा पंजाब के खेतों के फ्रैश टमाटरों का जायका लेते नजर आए.

शूटिंग के दौरान सलमान और अनुष्का पंजाब के खेतों में पहुंचे और वहां उन्होंने फ्रैश टमाटर और गने के जायके का लुत्फ उठाया. दोनों स्टार्स की खेत में टमाटर तोड़कर खाने की एक वीडियो सामने आई है. इस वीडियो में सलमान अनुष्का से कह रहे हैं कि यह ऑर्गेनिक टमाटर हैं और फिर दोनों दिग्गज टमाटरों के चटखारे लेते नजर आ रहे हैं.

Tomato picking in between shots in Punjab & I'm trying to food review it 🤓🤓 #Sultan

A video posted by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on

 

Candid moments on the set of #Sultan ! Exploring Punjab ke khet 🙃

A video posted by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on

अनुष्का ने इन वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए इस बात की भी जानकारी दी है कि फिल्म सुल्तान के कुछ शॉट्स पंजाब में फिल्माए जा रहे हैं.

Advertisement

पहलवान सुल्तान अली खान की जिंदगी पर बेस्ड इस फिल्म को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में सलमान और अनुष्का दोनों ही रेस्लर के किरदार में पहलवानी करते नजर आएंगे. यह फिल्म इस साल ईद पर रिलीज होने जा रही है.

Advertisement
Advertisement