अभिनेता सलमान खान और अनुष्का शर्मा इन दिनों फिल्म 'सुल्तान' की शूटिंग में व्यस्त हैं और 'वैलेंटाइन डे' पर सभी चाहने वालों के लिए इन दोनों की एक तस्वीर सामने आई है.
इस फोटो में सलमान और अनुष्का एक दूसरे के साथ कुछ इस अंदाज में नजर आए. एक तरफ अनुष्का स्पोर्ट्स ट्रैक सूट में हैं तो वहीं सलमान ने जीन्स के साथ अपर में स्पोर्ट्स जैकेट पहन रखी है.
इस तस्वीर के साथ प्रोडक्शन हाउस ने एक लाइन भी लिख कर भेजी है जो कहती है, 'हरियाणा का शेर और हरियाणा की शान का, घणा इश्क है टक्कर का!'
Haryana ka Sher aur Haryana Ki Shaan ka ghana ishq hai takkar ka. This #ValentinesDay, celebrate the love of equals. pic.twitter.com/5c8ExehrFS
— Sultan Official (@SultanTheMovie) February 14, 2016
'सुल्तान' रेसलिंग पर आधारित कहानी है जीसीए अली अब्बास जफ़र डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म इस साल ईद के मौके पर रिलीज होगी.