सलमान खान के फैन्स आज दिल थाम कर उनकी आने वाली फिल्म सुल्तान के ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म निर्माता भी फिल्म से जुड़ी कई नई शानदार तस्वीरें शेयर कर फैन्स की धड़कने तेज कर रहे हैं. हाल ही में सुल्तान फिल्म से सलमान और अनुष्का की खूबसूरत रोमांटिक तस्वीर शेयर की गई है.
Sultan and Aarfa. 9 hours to trailer launch @AnushkaSharma @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/Tz6fAaapKc
— ali abbas zafar (@aliabbaszafar) May 24, 2016
इस तस्वीर में सलमान और अनुष्का की जोड़ी रोमांटिक अंदाज में बेहद खूबसूरत नजर आ रही है. इस तस्वीर से ही फिल्म में सलमान और अनुष्का की लव कैमिस्ट्री का अंदाजा लगाया जा सकता है. ईद पर रिलीज होने जा रही इस फिल्म 'सुल्तान' में सलमान रेस्लर सुल्तान अली खान के किरदार में नजर आएंगे और अनुष्का शर्मा भी फिल्म में आरफा नाम की रेस्लर के रोल में दिखेंगी. यह फिल्म इस ईद पर रिलीज होने जा रही है.