scorecardresearch
 

रेस 3: पहले सिर्फ सलमान को होना था शर्टलेस, ऐसे मिला बॉबी को चांस

सलमान खान की फिल्म हो और वह अपने ट्रेडमार्क स्टाइल में शर्ट ना उतारें ऐसा मुश्किल ही होता है. सुपरस्टार सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म में भी शर्टलेस अंदाज में नजर आएंगे.

Advertisement
X
सलमान खान और बॉबी देओल
सलमान खान और बॉबी देओल

Advertisement

सलमान खान की फिल्म हो और वह अपने ट्रेडमार्क स्टाइल में शर्ट ना उतारें ऐसा मुश्किल ही होता है. सुपरस्टार सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म में भी शर्टलेस अंदाज में नजर आएंगे. लेकिन इस बार वह अकेले नहीं होंगे. उनके साथ होंगे एक्टर बॉबी देओल. खबरों की मानें तो फिल्म रेस-3 के ट्रेलर में नजर आ रहा दोनों का साथ वाला शर्टलेस सीन स्क्रिप्ट का हिस्सा नहीं था.

रेस-3: क्या 'गर्लफ्रेंड' यूलिया के लिए सलमान ने बनाया कंपोजर्स पर दबाव?

डीएनए की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के निर्देशक रेमो डिसूजा ने कहा- हमारी स्क्रिप्ट में ऐसा कोई सीन नहीं था. उन्होंने कहा कि जैसे कि सलमान भाई हर बार अपने ट्रेडमार्क स्टाइल में फैन्स को खुश करते रहते हैं, तो उन्हें लगा कि क्यों ना इस बार बॉबी से भी यह कराया जाए. रेमो ने बताया- बॉबी ने अपनी फिजीक पर कड़ी मेहनत की है, उन्होंने शूटिंग सेट पर होने के बावजूद एक भी जिम सेशन नहीं छोड़ा है.

Advertisement

सलमान की 'रेस 3' से जुड़ा है आयुष शर्मा का कनेक्शन, 15 जून को होगा खुलासा

रेमो ने बताया- यह ऐसा मौका था जब बॉबी को अपने फैन्स के लिए अपनी मेहनत का प्रदर्शन करना था. गौरतलब है कि फिल्म रेस-3 की रिलीज के साथ ही आनंद एल. राय के निर्देशन में बन रही शाहरुख खान की फिल्म जीरो का टीजर वीडियो भी रिलीज किया जाएगा. खबरों की मानें तो जीरो के टीजर वीडियो में दोनों एक्टर्स साथ में नजर आएंगे. टीजर में एक सीन है जिसमें दोनों कलाकार बॉक्सिंग रिंग के भीतर खड़े हैं.

Advertisement
Advertisement