scorecardresearch
 

फ‍िर बनेगी सलमान और गोविंदा की जोड़ी, लगाएंगे कॉमेडी का तड़का!

सलमान खान और गोविंद जब एक साथ होंगे तो जाहिर है कि कॉमेडी होगी. दोनों ही कलाकार अपनी फिल्म पार्टनर से दर्शकों को हंसा चुके हैं. यह एक बार फिर ये मौका इनके फैन्स को मिल सकता है.

Advertisement
X
सलमान खान और गोविंद
सलमान खान और गोविंद

Advertisement

सलमान खान और गोविंद जब एक साथ होंगे तो जाहिर है कि कॉमेडी होगी. दोनों ही कलाकार अपनी फिल्म पार्टनर से दर्शकों को हंसा चुके हैं. यह एक बार फिर ये मौका इनके फैन्स को मिल सकता है.

पार्टनर का सीक्वल आने जा रहा है. इसकी सुगबुगाहट तेज हो गई है. डेक्कन क्रॉनिकल के अनुसार, फिल्म को सलमान खान के भाई सोहेल खान निर्देश‍ित करेंगे. पहले भी इस फिल्म के सीक्वल की खबरें आ चुकी हैं. अब इसमें सलमान खान के बैनर ने रुच‍ि दिखाई है. यदि सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ये फिल्म फ्लोर पर होगी. बात दें कि पिछली बार पार्टनर को डेविड धवन ने निर्देश‍ित किया था. इस फिल्म को कॉमेडी की शीर्ष फिल्मों में गिना जाता है.

सलमान के इस confession को सुनकर रह जाएंगे हैरान...

Advertisement

छह साल पहले 2011 में भी ऐसी खबरें आईं थीं कि सलमान खान इस फिल्म के सीक्वल में काफी रुचि ले रहे हैं, लेकिन तब बात कुछ बन नहीं पाई. उस समय कहा गया था कि इस बार डेविड धवन सीक्वल को डायरेक्ट नहीं करेंगे क्योंकि वो 1997 में आई अपनी कॉमेडी फिल्म 'जुड़वां' का सीक्वल बनाने में लगे हैं, लेकिन अब जुड़वां2 रिलीज हो चुकी हैं, ऐसे में डेविड के इस फिल्म के निर्देशन की संभावना भी बढ़ गई है. फिल्म के निर्देशक के लिए साजिद-फरहाद का नाम भी सामने आ चुका है.

फोर्ब्स की लिस्ट में सलमान ही सुल्तान, पॉपुलैरिटी में कोहली सबसे 'विराट'

'पार्टनर' से गोविंदा ने बॉलीवुड में वापसी की थी और से गोविंदा की आखिरी हिट फिल्म भी कहा जा सकता है. फिल्म में गोविंदा, सलमान खान, कटरीना कैफ और लारा दत्ता लीड रोल में थे.

Advertisement
Advertisement