scorecardresearch
 

मुन्‍नी संग फिर पर्दे पर दिखेंगे बजरंगी भाईजान

सलमान खान एक बार फिर मुन्‍नी यानी हर्षाली मल्‍होत्रा के साथ दिखाई देंगे. यह जोड़ी 'बजरंगी भाईजान' से लोकप्रिय हुई थी. उसके बाद से ही सलमान के फैंस मांग कर रहे थे कि सलमान मुन्‍नी के साथ फिर स्‍क्रीन शेयर करें.

Advertisement
X
हर्षाली के साथ सलमान
हर्षाली के साथ सलमान

Advertisement

सलमान खान के फैंस के लिए अच्‍छी खबर है. बाॅलीवुड के भाईजान सलमान खान फिर मुन्‍नी के साथ स्‍क्रीन शेयर करेंगे. इस क्‍यूट जोड़ी को आपने 'बजरंगी भाईजान' में एक साथ देखा था. तब से लोग इन दोनों को फिर साथ देखने की मांग कर रहे थे.

यूं तो सलमान की फैन फाेलोविंग काफी ज्‍यादा है पर 'बजरंगी भाईजान' के बाद मुन्‍नी सबसे लोकप्रिय चाइल्‍ड आर्टिस्‍ट बन गई थीं. सलमान खुद भी मुन्‍नी को बहुत प्‍यार करते हैं और समय-समय पर उनकी हर्षाली के साथ सेल्‍फी भी सोशल साइट्स पर दिखती रहती है.

हालांकि इस बार ये जोड़ी किसी फिल्‍म में नहीं बल्कि एक विज्ञापन में साथ नजर आएगी. इस विज्ञापन का बैकग्राउंड म्‍यूजिक 'बजरंगी भाईजान' का सुपरहिट गाना 'सेल्‍फी ले ले रे' होगा.

बता दें कि सलमान इस समय मनाली में फिल्‍म 'ट्यूबलाइट' की शूटिंग में व्‍यस्‍त हैं. फिल्‍म का निर्देशन कबीर खान कर रहे हैं. यह फिल्‍म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी. अगले साल सलमान की एक और फिल्‍म 'टाइगर जिंदा है ' क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी. इसमें उनके अपोजिट कैटरीना कैफ नजर आएंगी. यह 2012 की सुपरहिट फिल्‍म 'एक था टाइगर ' की सीक्‍वल है.

Advertisement

 

#beingsalmankhan uncle and me in #Yellow Diamond Chips ad #Harshaalimalhotra

A video posted by Harshaali Malhotra Official🔵 (@kajalmalhotra_80) on

Advertisement
Advertisement