श्रीलंकाई ब्यूटी जैकलीन फर्नांडिस एक बार फिर बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान के साथ नजर आने वाली हैं. खास बात यह है कि दोनों की यह जोड़ी फिल्मी दुनिया से इतर रीयल लाइफ में नजर आने वाली है. दरअसल, दोनों साथ मिलकर श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंद्रा राजपक्षे के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. पूर्व मिस श्रीलंका जैकलीन और सलमान इन दिनों कोलंबो में हैं.
यह पहली बार है जब कोई भारतीय एक्टर किसी दूसरे देश के नेता के लिए प्रचार करते दिखाई देंगे. हालांकि, जैकलीन और सलमान के अलावा 5 बॉलीवुड सितारे राजपक्षे के सपोर्ट में एक साथ स्टेज पर दिखाई देंगे. आगामी 8 जनवरी 2015 को श्रीलंका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव है. ऐसे में फिल्मी सितारे अपनी लोकप्रियता भुनाते हुए राजपक्षे के लिए वोट बटोरने की कोशिश करते नजर आएंगे.
गौरतलब है कि सलमान और जैकलीन 'किक' फिल्म में एक साथ काम कर चुके हैं. 'किक' बॉक्स ऑफिस कमाई के मामले में 2014 की सबसे बड़ी हिट है. दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने भी खूब पसंद किया था.