सलमान खान को बॉलीवुड के 'मैन ऑफ कमिटमेंट' के तौर पर जाना जाता है. अब उन्होंने इस बात को साबित कर दिया है. सलमान का कमिटमेंट सिर्फ रील लाइफ में ही नहीं, बल्कि रियल लाइफ में भी असरदार है.
सलमान खान ने श्रीलंका में फिल्म 'रेडी' की शूटिंग के दौरान एक आई चैकअप का कैंप लगवाया था. इस दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस भी वहां मौजूद थीं, जिसके चलते सलमान ने उनसे वादा किया था कि वह जब दोबारा श्रीलंका आएंगे, तो आई कैंप जरूर लगाएंगे. सलमान ने जैकलीन से किए गए इस कमिटमेंट को पूरा कर दिया है. हाल ही में जब सलमान जैकलीन के साथ श्रीलंका में चुनाव प्रचार करने गए थे, तो उन्होंने जरूरतमंदो के लिए आंखों का कैंप का आयोजन किया. इस बात की जानकारी सलमान ने खुद ट्वीट करके दी.
इसके अलावा सलमान जैकलीन के रेस्टोरेंट भी गए. सलमान ने इस बारे ट्वीट कर लिखा है कि जैकलीन ने किक मूवी की शूटिंग के दौरान उन्हें कहा था कि अगर वह श्रीलंका में आई कैंप लगाएंगे, तो वह उन्हें अपने रेस्टोरेंट ले जाएंगी.
3/4 : v did a camp this week and i kept my promise and went to jacqueline's restaurant.
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) December 31, 2014