बॉलीवुड के 'सुपरमैन' सलमान खान के फैन्स इन दिनों 'बजरंगी भाईजान' फिल्म के टीजर को देख चहक रहे हैं. फिल्म के टीजर को महज 24 घंटों में दस लाख से ज्यादा लोगों ने देखा, लेकिन क्या आपको पता है कि फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में सलमान खान के किरदार का नाम क्या है?
'बजरंगी भाईजान' फिल्म में सलमान खान पवन नाम के शख्स का किरदार निभाएंगे. फिल्म में सलमान
की को-एक्टर करीना कपूर के किरदार का नाम रसिका होगा. फिल्म की कहानी एक बच्ची को पाकिस्तान उसके घर पहुंचाने के सफर की कहानी है.
Rasika's smile sweeps Pavan off his feet. Watch their chemistry & enjoy #BBHysteriaAllOver >>
http://t.co/7YyJBEraw1 pic.twitter.com/8IMwfMzZhS
— Bajrangi
Bhaijaan (@BBThisEid) May 30, 2015
फिल्म 'बजरंगी भाईजान' इस साल ईद पर रिलीज हो रही है. फिल्म के डायरेक्टर कबीर
खान हैं. फिल्म में सलमान खान के अलावा करीना कपूर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी हैं.