कुछ दिन पहले डायरेक्टर कबीर खान ने ट्वीट किया कि उनकी अगली फिल्म 'बजरंगी भाईजान' का काम शुरू हो चुका है. शूटिंग के लिए दिल्ली पहुंचे सलमान खान और
करीना कपूर ने खाली समय में तमाम पिक्चर्स क्लिक की. यमुना नदी के किनारे फिल्म के सेट पर तो दोनों को चिल करते देखा ही गया, इसके अलावा भी दोनों ने
दिल्ली की सैर का लुत्फ उठाया.
ये जो फोटो हमारे सामने आई है ये सल्लू और करीना की सेल्फी है. 'बजरंगी भाईजान' फिल्म एक हिंदु लड़की और एक
मुस्लिम लड़के की लव-स्टोरी है. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दकी का भी अहम रोल है. फिल्म तो अगले साल ईद पर रिलीज होगी, लेकिन इसके एक्टर्स भरपूर मस्ती के मूड
में हैं.