रेस 3 की बॉक्स ऑफिस पर सफल होने के बाद सलमान खान ने अपनी हिट फ्रेंचाइजी 'एक था टाइगर' सीरीज की तीसरी कड़ी बनाने को तैयार हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सलमान ने फिल्म बनाने के लिए हामी भर दी है.
बता दें टाइगर... की दो सीरीज सफल साबित रही हैं. ऐसे में इसकी तीसरी कड़ी का फैंस को भी इंतजार है. टाइगर की नई कड़ी में कहानी क्या होगी इसका खुलासा तो नहीं हुआ है लेकिन यह तय है कि एक बार फिर सलमान खान इस जासूसी ड्रामा फिल्म में टाइगर का किरदार निभाएंगे. सलमान इन दिनों भारत फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं, इसके बाद दबंग 3 की शूटिंग की तैयारी में हैं. इन दोनों फिल्मों के शेड्यूल पूरे होने के बाद सलमान टाइगर की नई कड़ी में जुड़ेगें.
52 साल के सलमान को नहीं पसंद कोई उन्हें अंकल कहे!
बता दें कि पिछली दोनों ही फिल्मों में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ ही लीड एक्ट्रेस थी और इन दोनों की जोड़ी ने खूब धमाल मचाया था. ऐसे में संभव है कि इस सीरीज की तीसरी फिल्म में भी ये दोनों स्टार्स एक साथ पर्दे पर दिखाई दें.
'स्वैग से स्वागत' ने बनाया नया रिकॉर्ड
कटरीना-सलमान की जोड़ी इंडस्ट्री में हिट है. यही वजह है कि टाइगर जिंदा है के गाने स्वैग से स्वागत ने नया रिकॉर्ड बना दिया है. सलमान की फिल्म 'टाइगर ज़िंदा है' का सॉन्ग 'स्वैग से स्वागत' बहुत ही पॉपुलर हुआ था. 'स्वैग से स्वागत' बॉलीवुड की हिस्ट्री में यूट्यूब पर 500 मिलियन व्यूज मिलने वाला पहला सॉन्ग बन गया है. बता दें कि आज तक किसी भी इंडियन सॉन्ग को यूट्यूब पर 500 मिलियन व्यूज नहीं मिलें हैं.