scorecardresearch
 

सलमान खान ने बताया अगर एक्ट्रेस ना होतीं तो क्या करतीं कटरीना कैफ

भारत फिल्म में सलमान खान और कटरीना कैफ की जोड़ी एक बार फिर से देखने को मिलेगी. एक इंटरव्यू के दौरान सलमान ने कटरीना के करियर को लेकर बातें कीं.

Advertisement
X
सलमान खान संग कटरीना कैफ
सलमान खान संग कटरीना कैफ

Advertisement

सलमान खान की फिल्म भारत रिलीज के लिए तैयार है. सलमान के प्रशंसक बेसब्री से भाईजान की फिल्म की रिलीज का इंतजार करते हैं, और जब मौका ईद का हो तो ये खुशी दोगुनी हो जाती है. भारत फिल्म में दर्शकों को एक बार फिर से सलमान खान और कटरीना कैफ की जोड़ी देखने को मिलेगी. दोनों इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. एक हालिया इंटरव्यू के दौरान सलमान ने बताया कि अगर कटरीना कैफ एक्ट्रेस ना होतीं तो फिर क्या करतीं.

इंटरव्यू में सलमान ने इसका जवाब देते हुए कहा- ''अगर कटरीना कैफ एक्ट्रेस ना होतीं तो वे शादी करतीं और बच्चे पैदा करती. इसी बीच जब कटरीना ने सलमान को बीच में ही टोका और सलमान से एक्टिंग के अलावा कोई प्रोफेशन चूज करने को कहा तो इस पर सलमान ने फिर कटरीना पर मजाकिया अंदाज में तंज कसा. सलमान बोले- ''वैसे शादी और बच्चे पैदा करने में भी काफी एफर्ट्स लगता है.''

Advertisement

View this post on Instagram

Meetha bhi tayyar hai, aur hum bhi #BharatThisEid @bharat_thefilm @BeingSalmanKhan @aliabbaszafar @atulreellife #BhushanKumar @tabutiful @apnabhidu @sonalikul @dishapatani @whosunilgrover @norafatehi @iaasifsheikhofficial @nikhilnamit @reellifeproduction @skfilmsofficial @tseries.official

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

बता दें कि सलमान खान काफी जोर-शोर से फिल्म का प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं. इस सिलसिले में कटरीना कैफ भी उनका खूब साथ दे रही हैं. IPL फाइनल में भी दोनों कलाकारों ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्रेट ली के साथ कुछ सेग्मेंट शेयर किए थे. इसके अलावा दोनों पॉपुलर टीवी शोज में भी फिल्म का प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं.

बता दें कि आमतौर पर सलमान की फिल्म को लेकर जिस तरह का बज देखने को मिलता है वैसा बज इस फिल्म के साथ नहीं देखने को मिल रहा. इसके अलावा इस फिल्म पर ICC क्रिकेट वर्ल्डकप, 2019 का भी असर आगे पड़ सकता है. 5 मई को ईद के दिन ही 2019 वर्ल्ड कप में भारत अपना पहला मैच खेलेगा. ऐसे में ये देखने वाली बात होगी कि क्रिकेट के महाकुंभ के बीच भाईजान की फिल्म को कितनी तवज्जो मिलेगी.

फिल्म की बात करें तो भारत, साउथ कोरिएन फिल्म ओड टू माई फादर का ऑफिशियल रीमेक है. फिल्म में सलमान और कटरीना के अलावा, नोरा फतेही, जैकी श्रॉफ, दिशा पाटनी और सुनील ग्रोवर भी अहम रोल में नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है. फिल्म 5 जून 2019 को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement