scorecardresearch
 

BO: 'टाइगर जिंदा है' की शानदार कमाई, 300 करोड़ के क्‍लब में जल्‍द होगी एंट्री

बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' की धुआंधार कमाई जारी है.

Advertisement
X
'टाइगर जिंदा है' पोस्‍टर
'टाइगर जिंदा है' पोस्‍टर

Advertisement

बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' की धुआंधार कमाई जारी है. फिल्म की कमाई का आंकड़ा 286.46 करोड़ तक पहुंच गया है. वैसे उम्मीद तो यह की जा रही थी की दबंग खान की फिल्म जल्द 300 का आंकड़ा जरूर छू लेगी.

तरण आदर्श ने ट्वीट कर टाइगर की कमाई की जानकारी दी है. इसमें बॉक्स ऑफिस के शानदार कलेक्शन को तरण आदर्श ने सुपर स्ट्रांग बताया है. फिल्म ने पहले वीक 206 करोड़ रुपये, दूसरे वीक के पहले दिन यानी शुक्रवार को फिल्म ने 11.56 करोड़ रुपये, शनिवार को 14.92 करोड़ रुपये, रविवार 22.23 करोड़ रुपये, सोमवार को 18.04 करोड़ और मंगलवार 7.83 करोड़, बुधवार 5.84 करोड़ की कमाई करते हुए 286.46 करोड़ का टोटल कलेक्शन किया है.

टाइगर ने बनाया रिकॉर्ड:

Advertisement

वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में अब सलमान की टाइगर से 6 फिल्में आगे हैं. इनमें आमिर खान की तीन फ़िल्में हैं. शाहरुख खान की एक जबकि दो फिल्में खुद सलमान खान की ही हैं. आइए जानते हैं कौन सी सात फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में रिकॉर्ड हैं.

1) दंगल: 2026.65 करोड़

पहले नंबर पर मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्म दंगल है. फिल्म ने दुनियाभर में सराहा गया. फिल्म की कहानी रेसलर गीता और बबीता फोगाट के जीवन पर आधारित थी. इसने जबरदस्त कमाई की और बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले. इस फिल्म का निर्देशन नीतीश तिवारी ने किया था. दुनियाभर में फिल्म की कुल कमाई 2026.65 रही.

2) पीके : 769.89 करोड़

दुनियाभर में कमाई के मामले में आमिर खान की ही फिल्म पीके दूसरे नंबर पर है. इसका निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया था. ये एलियन कॉन्सेप्ट पर आधारित थी. फिल्म में आमिर खान के साथ अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिका में थीं. दुनियाभर में फिल्म की कुल कमाई 769 करोड़ रुपये रही.

Box Office पर टाइगर की धुआंधार कमाई, बनी साल की सबसे बड़ी ओपनर

3) बजरंगी भाईजान: 629.39 करोड़

सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान ने दुनियाभर में कमाई के मामले में रिकॉर्ड बनाया था. ये 2015 की सबसे बड़ी हिट फिल्म बनी. इसने भारत में 320.34 करोड़ का व्यापार किया. दुनियाभर में फिल्म का कुल कलेक्शन 629 करोड़ से ज्यादा रहा.

Advertisement

4) सुल्तान: 585 करोड़

दुनियाभर में कमाई के मामले में सलमान खान की फिल्म सुल्तान चौथे नंबर पर है. सुल्तान हरियाणा के एक रेसलर की कहानी पर बनी थी. फिल्म ने दुनियाभर में 585 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

5) धूम 3:  556.74 करोड़

धूम 3 ने दुनियाभर में कमाई के मामले में भी रिकॉर्ड बनाया और बॉलीवुड की पांचवीं फिल्म बनी. इसमें आमिर खान ने डबल रोल किया था. उनके साथ अभिषेक बच्चन, जैकी श्राप, कैटरीना कैफ भी थीं. फिल्म ने दुनियाभर में कुल 556 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी.

6) चेन्नई एक्सप्रेस:  424.54 करोड़

बॉलीवुड के किंगखान यानी शाहरुख खान की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस इस लिस्ट में छठवें नंबर पर है. फिल्म ने भारत के में 227.13 करोड़ की कमाई की थी. दुनियाभर में ओवरऑल इनकम 424.54 करोड़ के पास रहा.

चर्चाओं में है ये एक्‍ट्रेस, सलमान की टाइगर में किया नर्स का रोल

7) टाइगर जिंदा है

2017 में क्रिसमस पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है ने अब तक दुनियाभर में 423.59 करोड़ की कमाई कर ली है. 10 दिन में ही फिल्म ने कई रिकॉर्ड बना डाले. वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा कमाई के मामले में ये अभी 7वें नंबर पर पहुंच चुकी है. ये फिल्म अभी कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है.

Advertisement
Advertisement