सलमान खान फिल्म टाइगर जिंदा है की शूटिंग में बिजी हैं. इन दिनों अबू धाबी में फिल्म के आखिरी सीक्वेंस की शूटिंग चल रही है. फिल्म के सेट से डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने सलमान और कटरीना की एक खूबसूरत तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है.
टाइगर जिंदा है के सेट पर कटरीना ने खेला क्रिकेट, देखें VIDEO
तस्वीर में सलमान खान रिलैक्स करते नजर आ रहे हैं और पास में खड़ी कटरीना को निहार रहे हैं. तस्वीर में कटरीना सनसैट की फोटो ले रही हैं.
अली अब्बास ने दोनों की तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, टाइगर जोया को देख रहा है क्योंकि जोया सनसैट कैप्चर कर रही है. कुछ ही दिनों में फिल्म की शूटिंग खत्म होने वाली है.Tiger watches as Zoya captures Sunset @TigerZindaHai #behind the scenes, last few days of shoot :) pic.twitter.com/B5BoVrVLk9
— ali abbas zafar (@aliabbaszafar) September 11, 2017
फिल्म की शूटिंग आखिरी दौर में है. इसलिए आजकल सेट पर सभी लोग खूब मस्ती कर रहे हैं. कल ही कटरीना का सेट से क्रिकेट मैच खेलने का वीडियो आया था.
शूट हो रहा है टाइगर जिंदा है का क्लाइमेक्स, एक्शन मोड में सलमान-कटरीना
बता दें, 'टाइगर जिंदा है' साल 2012 में आई फिल्म 'एक था टाइगर' का सीक्वल है. इस फिल्म में लंबे अरसे बाद सलमान और कटरीना की जोड़ी देखने को मिलेगी. अली अब्बास की यह फिल्म एक्शन का डबल डोज देगी. माना जा रहा है कि इस बार फिल्म के एक्शन और स्टंट पिछली रिलीज एक था टाइगर से कई गुना बेहतर होंगे.
फिल्म में सलमान खान रॉ एजेंट और कटरीना आईएसआई एजेंट के रुप में दिखाई देंगी. यह फिल्म इस साल 22 दिसंबर को रिलीज होगी.