क्रिसमस पर रिलीज होने जा रही सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है के ट्रेलर ने रिलीज होते ही इंटरनेट पर धूम मचा दी थी. अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी फिल्म टाइगर जिंदा है ने रिलीज से पहले ही दुनिया का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
PHOTOS: 'टाइगर जिंदा है' के सेट पर चोटिल नजर आए सलमान
यूट्यूब पर 2 करोड़ से ज्यादा दर्शक पाने वाली कटरीना कैफ और सलमान खान स्टारर टाइगर जिंदा है ने एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. टाइगर जिंदा है ट्रेलर दुनिया में सबसे ज्यादा लाइक्स पाने वाला ट्रेलर बन चुका है. इस रेस में टाइगर जिंदा है ने बाहुबली 2 के अलावा कई हॉलीवुड फिल्मों को पछाड़ दिया है. आइए जानें सलमान की इस फिल्म ने किन-किन फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ा है:
*टाइगर जिंदा है के मेकर्स के लिए ये वाकई एक बड़ी कामयाबी है. टाइगर जिंदा है को यूट्यूब पर 7 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले चुके हैं. देखें ट्रेलर के लाइक्स की इस दौड़ में भाईजान की फिल्म ने किन-किन फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया हैं:
*दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह स्टारर फिल्म पद्मावती के ट्रेलर के यूट्यूब के लाइक्स 6 लाख से कम है. इस फिल्म के ट्रेलर को 5 लाख 26 हजार लाइक्स मिले हैं.
*प्रभास स्टारर बाहुबली को यूट्यूब पर 6 लाख 48 हजार के करीब लाइक्स मिले हैं
*हॉलीवुड फिल्म स्टार वार्स: The Force Awakens के ट्रेलर को 6 लाख 95 हजार लाइक्स मिल चुके हैं.
*अन्य हॉलीवुड फिल्म कैप्टन अमेरिका: सिविल वॉर के ट्रेलर को यूट्यूब पर 6 लाख 45 हजार लाइक्स मिले हैं.
फिर बनेगी सलमान-कटरीना की जोड़ी, टाइगर जिंदा है के सीक्वल में आएंगे नजर
खास बात ये है कि लाइक्स के इस मुकाबले में सलमान की फिल्म टाइगर जिंदा है के ट्रेलर ने उन फिल्मों के ट्रेलर को पछाड़ा है जो कि रिलीज हो चुकी हैं. सलमान की ये फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है.
सलमान की इस फिल्म को लेकर फैन्स की लोकप्रियता को देखते हुए एक बात तो साफ है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका करने वाली है. देखना ये होगा कि बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म साल की ब्लॉकबस्टर साबित हुईं किन-किन फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब होती है.