scorecardresearch
 

सलमान खान क्या कटरीना को लेकर आ रहे हैं करण जौहर के साथ कॉफी पीने...

करण जौहर अपने शो 'कॉफी विद करण' में इस बार बॉलीवुड स्टार्स के जबरदस्त कॉम्बो लेकर आ रहे हैं. रणवीर सिंह और रणबीर कपूर को साथ लाने के बाद अब वे इंडस्ट्री के 'दबंग' को उनकी गॉर्जियस एक्स के साथ लाने की तैयारी में हैं...

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

Advertisement

करण जौहर अपने शो 'कॉफी विद करण' में किसी स्टार को बुलाएं और वह न आए... ऐसा होना नामुमकिन ही है. लेकिन रणबीर कपूर और रणवीर सिंह को साथ लाकर करण ने दिखा दिया है कि वह उनमें कितना दम है.

हालांकि अब जिन दो सितारों को उनके एक साथ 'कॉफी विद करण' पर लाने की चर्चा है, वह और भी हैरान कर देने वाली है. इनमें से एक हैं बॉलीवुड के 'सुल्तान' सलमान खान . यूं तो करण चाहते तो आमिर खान से लेकर सोनाक्षी सिन्हा तक को इस ऐपिसोड में ले आते. लेकिन करण जौहर अपने शो पर सलमान के साथ लेकर आ रहे हैं कटरीना कैफ को.

बता दें कि अपने शो पर करण पहले ऐपिसोड के लिए शाहरुख खान और आलिया भट्ट को लाए थे तो अक्षय कुमार अपनी वाइफ ट्विंकल के साथ एक बेहतरीन ऐपिसोड दे चुके हैं. रणबीर कपूर और रणवीर सिंह के साथ भी करण ने हाल ही में एक ऐपिसोड शूट किया है.

Advertisement

A photo posted by Karan Johar (@karanjohar) on

वहीं, सलमान और कटरीना के ब्रेकअप के बाद ये कुछ दोनों कुछ मौकों पर साथ अपीयरेंस दे चुके हैं. एक बार तो सलमान ने कटरीना की काफी खिंचाई भी कर दी थी. लेकिन यह पहला मौका होगा जब ये दोनों एक लंबे टाइम के लिए साथ बैठेंगे. पिंकविला ने एक टैबलॉयड के हवाले से 'कॉफी विद करण' पर सलमान और कटरीना के साथ आने की खबर दी है.

और अगर ऐसा होता है तो करण के शो का यह ऐपिसोड किसी एपिक से कम नहीं होगा. और 'कॉफी विद करण' के सीजन 5 के अभी तक के ऐपिसोड्स को देखें तो जिस तरह से ये दिलचस्प लग रहे हैं, उससे लगता है कि करण इसके लिए भी खूब तैयारी कर रहे होंगे. तो चलिए इंतजार करते हैं कि कब ये बात पक्की होती है और दो सितारों का 'मिलन' हम 'कॉफी विद करण' पर देखते हैं...

Advertisement
Advertisement