scorecardresearch
 

कभी रिलेशनशिप में थे सलमान खान-कटरीना कैफ, इस वैलेंटाइन पर होंगे साथ

सलमान खान और कैटरीना कैफ एक बार फिर स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं. दोनों की फिल्म भारत इसी साल ईद पर रिलीज होगी. इसका निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है.

Advertisement
X
सलमान खान और कटरीना कैफ
सलमान खान और कटरीना कैफ

Advertisement

सलमान खान और कटरीना कैफ इन दिनों भारत की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे हैं. फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होगी. सलमान और कटरीना दोनों एक समय रिलेशनशिप में थे. दोनों कई सालों तक रिश्ते में रहने के बाद किन्हीं वजहों से दोनों अलग हो गए. हालांकि, दोनों ने कभी अपने रिश्ते को खुलकर स्वीकार नहीं किया. अब सलमान और कटरीना के बीच अच्छी दोस्ती है. खबरें हैं कि दोनों वैलेंटाइन डे पर साथ होंगे.

मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान और कटरीना वैलेंटाइन डे पर फिल्म भारत की शूटिंग में व्यस्त होंगे. 14 फरवरी के दिन दोनों भारत के लिए एक सीक्वेंस की शूटिंग करेंगे. दोनों पूरा दिन साथ में रहेंगे. सलमान और कटरीना के साथ सुनील ग्रोवर, तब्बू और जैकी श्रॉफ साथ में शूटिंग करेंगे. हाल ही में सलमान कटरीना ने वेडिंग सॉन्ग शूट किया है.

Advertisement

बता दें कि इससे पहले सलमान-कटरीना की फिल्म "टाइगर जिंदा है" में नजर आए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया था.

View this post on Instagram

#Bharat @bharat_thefilm

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

View this post on Instagram

Ek sundar aur shusheel ladki jiska Naam hai @katrinakaif .... swagat hai aapka #Bharat ki zindagi mein ....

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

View this post on Instagram

Merry Xmas from Tiger and Zoya ...

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

View this post on Instagram

Ufff! @KatrinaKaif ka SWAG toh dekho! #SwagSeSwagat @TigerZindaHai

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

भारत को आबू धाबी, पंजाब और दिल्ली में शूट किया गया है. फिल्म का फाइनल शेड्यूल मुंबई में शूट किया जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई में दिल्ली का सेट बनाया गया है. जिसकी कुल लागत 10 करोड़ के आसपास बताई जा रही है. क्लाइमेक्स के अनुसार पूरे सेट को तबाह किया जाएगा. फिल्म 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ये साउथ कोरियन मूवी '' ओड टू माई फादर'' की रीमेक है.

Advertisement

फिल्म का टीजर 25 जनवरी को रिलीज कर दिया गया है. फैन को फिल्म का टीजर खूब पसंद आया. पहले फिल्म में प्रियंका चोपड़ा थीं, लेकिन उन्होंने फिल्म छोड़ दी. इसके बाद फिल्म में कटरीना की एंट्री हुई.

Advertisement
Advertisement