फिल्म 'किक' का नया गाना 'डेविल यार...' एकदम ही अलग अंदाज में लॉन्च किया गया. सलमान खान और नरगिस फाखरी का ये आइटम नंबर शुक्रवार रात को मुंबई के नाइट क्लब में लॉन्च किया गया. इस गाने को यू-ट्यूब पर शनिवार को पोस्ट किया गया.
इस लॉन्च इवेंट की थीम भी डेविल स्टाइल ही थी. गौरतलब है कि सलमान भी फिल्म में एक डेविल किरदार में हैं. इस गाने को कोरियोग्राफ अहमद खान ने किया है और इसे फिल्म सिटी के एक स्टूडियो में फिल्माया गया है.
गाने के लॉन्च के दौरान 'किक' के ऑफिशियल ट्विटर पेज पर लगातार ट्वीट्स की गईं.
Here is the moment you've been waiting for! An exclusive image of DEVIL featuring @BeingSalmanKhan & @NargisFakhri pic.twitter.com/KiN74FNZRY
— Kick (@GetYourKick) July 11, 2014
When DEVIL plays, the crowd can't get enough! The song plays for a second time and the crowd goea wild!— Kick (@GetYourKick) July 11, 2014
सलमान खान ने 'किक' में गाना गाया, जैकलीन को दिया 'लव हैंगओवर...'