scorecardresearch
 

'सुल्तान' की शूटिंग पूरी कर बुडापेस्ट से यूलिया संग लौटे सलमान

बुडापेस्ट में सुल्तान की शूटिंग का शड्यूल पूरा कर कथि‍त गर्लफ्रेंड यूलिया संग मुंबई लौटे सलमान खान.

Advertisement
X

Advertisement

सलमान और यूलिया भले ही अपने रिश्ते को ना स्वीकारें लेकिन बहुत सी जगहों पर इनकी एक साथ एंट्री इस बात को छिपा नहीं सकती कि दोनों के बीच आखिर कुछ तो चल रहा है.

सलमान अकसर यूलिया को लेकर सवालों पर चुप्पी साधते आए हैं लेकिन अकसर आउटिंग और एयरपोर्ट पर दोनों का एक दूसरे के साथ नजर आना उनकी करीबियों का गवाह है. रिपोर्टस के मुताबिक, सलमान और यूलिया 2 जून को बुडापेस्ट के लिए रवाना हुए थे. उस दिन मीडिया विराट-अनुष्का की तस्वीरें लेने में बिजी थी और इस कारण दोनों मीडिया की नजरों में आने से बच गए थे.

सलमान और यूलिया बुडापेस्ट में 'सुल्तान' के शेड्यूल को पूरा कर के वापि‍स मुंबई लौट आए हैं. सलमान यूलिया संग एयरपोर्ट पर नजर आए. सलमान ब्लू-व्हाइट टी-शर्ट और डेनिम में नजर आएं. वहीं यूलिया ने व्हाइट टॉप और प्रिंटेड पैन्ट्स पहन रखे थे.

Advertisement

ऐसा कहा जा रहा है कि सलमान इस साल के अंत तक यूलिया से शादी कर लेंगे. IIFA 2016 के प्री-इवेंट में जब किसी पत्रकार ने उनके मैरिज प्लान्स के बारे में पूछा तो सलमान ने कहा, 'मैं आपको अपने मैरिज प्लान्स के बारे में क्यों बताऊं? मैं आपका नाम भी नहीं जानता. मैं इसकी जानकारी ट्विट कर के दूंगा. ये मेरे और मेरे फैन्स के बीच की बात है.'

प्रीति जिंटा और जीन गुडइनफ के वैडिंग रिसेप्शन में भी दोनों की एक साथ एंट्री ने अफवाहों का बाजार गर्म कर दिया था. यहां तक कि सलमान के करीबी उन्हें बधाई संदेश भी भेजने लगे थे.

आपको बता दें कि सलमान की फिल्म 'सुल्तान' इस साल ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है. सलमान इसमें एक रेसलर की भूमिका में नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement