scorecardresearch
 

भांजे संग सलमान खान का फन डे, नाना सलीम खान की पीठ पर आहिल शर्मा की सवारी

Salman Khan and Salim Khan playtime with Ahil Sharma अर्पिता खान शर्मा ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें सलमान खान और सलीम खान, आहिल शर्मा के साथ प्लेटाइम एंजॉय करते नजर आ रहे हैं. आहिल अपने नाना सलीम खान की पीठ पर बैठकर सवारी कर रहे हैं.

Advertisement
X
सलमान खान, सलीम खान, आहिल शर्मा (इंस्टाग्राम)
सलमान खान, सलीम खान, आहिल शर्मा (इंस्टाग्राम)

Advertisement

अर्पिता खान शर्मा ने रविवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें सलमान खान और सलीम खान, आहिल शर्मा के साथ प्लेटाइम एंजॉय करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में आहिल अपने नाना सलीम खान की पीठ पर बैठकर सवारी कर रहे हैं. वहीं सलमान खान ने आहिल को पकड़ा हुआ है. मामा और नाना संग मस्ती करते हुए आहिल का ये वीडियो वायरल हो रहा है.

अर्पिता ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा- Sunday-Funday ! Family Time 😘 Nana & Mamu Loving. वीडियो में सलमान खान आहिल को चश्मा पकड़ने को कहते हैं. वहीं सलीम खान पोते आहिल को कह रहे हैं कि किधर जाने का है. फैंस के बीच तीनों की ये बॉन्डिंग काफी पसंद की जा रही है. बता दें, सलमान खान भांजे आहिल से काफी अटैच्ड है. फ्री टाइम में वे आहिल के साथ समय बिताना पसंद करते हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Sunday - Funday ! Family Time 😘 Nana & Mamu Loving @beingsalmankhan

A post shared by Arpita Khan Sharma (@arpitakhansharma) on

इससे पहले भी आहिल का नाना की पीठ पर सवारी करते हुए वीडियो सामने आया था. अर्पिता ने ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. वीडियो में सलीम खान कह रहे थे- ''तुझे शर्म नहीं आती, नाना की पीठ में बैठकर किधर जाने का है?'' कैप्शन में अर्पिता ने लिखा- ''ये देखना बहुत शानदार है कि मेरे पिता 83 की उम्र में आहिल के साथे ऐसी चीजें कर रहे हैं, जो उन्होंने मेरे साथ की होंगी. और वो मुझे याद नहीं हैं. जिंदगी भर की यादें. लव यू डैड/नाना.''

View this post on Instagram

So amazing to see my dad at 83 do things with Ahil which he must have done with me & I can’t remember. Memories forever ... Love You Dad/Nana 😘🙏

A post shared by Arpita Khan Sharma (@arpitakhansharma) on

View this post on Instagram

Ski excited ! St Moritz #ahilsdairies

A post shared by Arpita Khan Sharma (@arpitakhansharma) on

बता दें, आहिल खान परिवार में सभी के लाडले हैं. हर कोई आहिल से बेहद प्यार करता है. मामू सलमान खान संग आहिल के कई वीडियो सामने आए हैं. जिनमें दोनों आपस में खेलते और मस्ती करते हुए नजर आते हैं. आहिल मामा सलमान की फिल्म के सेट पर भी नजर आते हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement