scorecardresearch
 

फिर करीब आ रहे हैं सलमान खान और संगीता बिजलानी! सलमान के फार्म हाउस में साथ बिताएंगे वीकेंड

संगीता बिजलानी  इनदिनों एक बार फिर अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड सलमान खान  पर डोरे डाल रही हैं.

Advertisement
X
फिल्मों में वापस लैटने की फिराक में हैं संगीता बिजलानी
फिल्मों में वापस लैटने की फिराक में हैं संगीता बिजलानी

अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहने वाले सलमान खान एक बार फिर चर्चा में हैं. लेकिन इस बार किस्सा किसी नई हसीना से नहीं जुड़ा. खबर है कि संगीता बिजलानी इनदिनों एक बार फिर अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड सलमान खान पर डोरे डाल रही हैं. इस वीकेंड अगर ये दोनों सल्लू मियां के पनवेल वाले फार्म हाउस में साथ दिख भी जाएं तो हैरानी की बात नहीं.

Advertisement

पोलैंड में फिल्म 'किक' की शूटिंग खत्म कर वापस मुंबई पहुंचे सलमान खान फार्म हाउस जाने की तैयारी में हैं. हालांकि संगीता बिजलानी इनदिनों फिल्म के सिलसिले में दिल्ली में  हैं, लेकिन हो सकता है कि वह भी सल्लू को वीकेंड पर ज्वॉइन कर लें.

एक वक्त था जब सलमान खान और संगीता बिजलानी एक सीरियस रिलेशनशिप में थे. लेकिन फिर सलमान खान की जिंदगी में सोमी अली आ गईं, और संगीता बिजलानी ने क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन से शादी कर ली. आज संगीता और सलमान एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं. संगीता का सलमान के घर पर आना जाना भी लगा रहता है. लेकिन आजकल मुलाकातों का सिलसिला बढ़ गया है.

Advertisement
Advertisement