सलमान खान की मेजबानी वाले शो 'बिग बॉस' नौ में जल्द ही शाहरूख खान भी नजर आएंगे. शाहरुख अपनी आने वाली फिल्म दिलवाले को प्रमोट करते नजर आएंगे.
सलमान और शाहरुख हाल ही में इसकी शूटिंग की है. कई साल आपस में मनमुटाव रहने के बाद शाहरुख और सलमान अब कभी-कभी साथ दिखाई देते हैं और एक दूसरे की तारीफ भी करते हैं. कलर्स चैनल की वेबसाइट पर एक पोस्ट में लिखा है, सलमान और शाहरुख 'बिग बॉस नौ' के प्रोमो शूट पर साथ आए. यह ऐतिहासिक एपिसोड जल्द ही आपके सामने होगा. इस शूट की एक तस्वीर कलर्स चैनल ने ट्विटर पर भी शेयर की है.
Snapped @BeingSalmanKhan & @iamsrk on the
sets of #Bb9 promo shoot! A historic episode is soon coming your way.
pic.twitter.com/4l738tn76L
— COLORS (@ColorsTV) December 9, 2015
'दिलवाले' मैं शाहरुख के साथ लंबे समय बाद काजोल दिखाई देंगी.
इस फिल्म में वरुण धवन और कृति सैनन भी हैं. इसका निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है और यह फिल्म 18 दिसंबर को रिलीज हो रही है. पिछले हफ्ते
वरुण और कृति भी 'बिग बॉस' के सेट पर फिल्म प्रमोशन करेंगे.इनपुट: PTI