scorecardresearch
 

सलमान-शाहरुख ने 'करण अर्जुन' के दिनों को याद किया, देखें वीड‍ियो

सलमान खान ने 'करण अर्जुन' देखते हुए अपनी और शाहरुख की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की, जिसमें वह एक दूसरे के गले मिलते हुए दिखाई दिए.

Advertisement
X
सलमान और शाहरुख खान
सलमान और शाहरुख खान

Advertisement

सलमान खान और शाहरुख खान ने रविवार को अपनी फिल्म 'करण अर्जुन' के दिनों को फिर से याद किया. सलमान खान ने 'करण अर्जुन' देखते हुए अपनी और शाहरुख की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की, जिसमें वह एक दूसरे के गले मिलते हुए दिखाई दिए. सलमान ने वीडियो को शीर्षक दिया, "करण प्लस अर्जुन..खूबसूरत यादें, शाहरुख."

1995 में आई इस फिल्म के बाद दोनों दोस्तों ने 'कुछ कुछ होता है', 'हम तुम्हारे हैं सनम' और 'हर दिल जो प्यार करेगा' जैसी फिल्मों में एकसाथ काम किया. वे एक साथ कई कार्यक्रमों में नजर आ चुके हैं. हालांकि दोनों के बीच करीब एक दशक पहले मतभेद हुए थे लेकिन उन्होंने बाद में इन्हें दूर कर लिया. हाल ही में सलमान ने शाहरुख की हालिया रिलीज फिल्म 'जीरो' में एक कैमियो भी किया है.

Advertisement

View this post on Instagram

Karan + Arjun ... fond memories @iamsrk

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

View this post on Instagram

#srk #srkuniverse #srkfanclub #salmankhan #shahrukhandsalman #bhaijaan #bollywood #hitsong

A post shared by Bollywood status 🔥❤ (@bollywood_status9) on

View this post on Instagram

Thanx everyone for such warm wishes!

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

बता दें कि बीच में कुछ सालों के लिए दोनों के बीच अनबन की खबरें भी आई थीं. मगर पिछले कुछ समय से दोनों के रिश्तों में सुधार होता नजर आ रहा है. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, जिसमें दोनों कलाकार फनी मूड में हैं और गाना गाते नजर आ रहे हैं.

जब Salman संग Shahrukh ने गाया Amitabh की फिल्म का गाना

वायरल वीडियो में वे अमिताभ की फिल्म सत्ते पे सत्ता का पॉपुलर सॉन्ग 'प्यार हमें किस मोड़ पे ले आया' गाते नजर आ रहे हैं. ये वीडियो किसी पार्टी का लग रहा है. जहां बैंड के साथ दोनों इस गाने को खूब मस्ती से गाते हुए दिख रहे हैं. दोनों कैजुअल वियर में हैं. गाने में देखा जा सकता है कि शाहरुख के हाथ में सिगरेट है. दोनों मस्ती भरे अंदाज में माइक पर गाते हुए दिख रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement