सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म वेलकम टू न्यूयॉर्क की रिलीज का इंतजार कर रहीं हैं. इस फिल्म में उनके साथ बतौर हीरो दिलजीत दोसांज काम कर रहे हैं. लेकिन इस फिल्म में सलमान की स्पेशल एंट्री भी है.
खबरों की मानें तो सलमान और सोनाक्षी के बीच एक डांस नंबर शूट किया गया है. इस बात की जानकारी सोनाक्षी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी दी. उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें सलमान का चेहरा तो साफ नहीं दिख रहा लेकिन सोनाक्षी को देखा जा सकता है. उन्होंने कैप्शन लिखा है कि WHO DAT?!?!?! Can you guess who darji madam is measuring???
इस गाने के बारे में बताते हुए उन्होंने लिखा है कि नैना फिसल गए. बेशक यह गाने के बोल हैं.WHO DAT?!?!?! Can you guess who darji madam is measuring??? #nainphisalgaye from #welcometonewyork out todayyyy.... wait for it! @poojafilms @WizFilmsIN @PoojaMusic_ pic.twitter.com/9S3EvUXDRC
— Sonakshi Sinha (@sonakshisinha) February 12, 2018
बता दें सोनाक्षी सिन्हा ने सलमान खान के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म में उनके इस किरदार को खूब पसंद भी किया गया था. इन दिनों 23 फरवरी को रिलीज होने जा रही है Welcome To New York का उनका गुजराती लड़की का लुक खूब वायरल हो रहा है. फिल्म में सोनाक्षी गुजराती फैशन डिजाइनर जीनल पटेल का रोल निभा रही हैं.