scorecardresearch
 

कपिल की शादी में क्यों नहीं गए सुनील-सलमान, ये है वजह

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की रिसेप्शन पार्टी में जब सुनील ग्रोवर नहीं नजर आए तो फैन्स के जेहन में यह सवाल उठा कि आखिर माजरा क्या है?

Advertisement
X
कपिल शर्मा और गिन्नी चैत्रथ
कपिल शर्मा और गिन्नी चैत्रथ

Advertisement

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा और गिन्नी चैत्रथ 12 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध गए. दोनों ने 24 दिसंबर को मुंबई के JW Marriott में रिसेप्शन पार्टी दी जिसमें तमाम सेलेब्स शिरकत करने पहुंचे. सुपरस्टार सलमान खान के पिता सलीम खान और सोहेल खान भी इस पार्टी का हिस्सा बने लेकिन दबंग खान इस पार्टी में कहीं नजर नहीं आए. सलमान और सुनील ग्रोवर के इस पार्टी में नजर नहीं आने पर तमाम तरह के सवाल उठने शुरू हो गए कि आखिर दोनों इस पार्टी में क्यों नहीं पहुंचे.

सलमान खान के इस रिसेप्शन पार्टी में आने की संभावनाएं इसलिए भी प्रबल थीं क्योंकि दबंग खान खुद कपिल के शो का दूसरा सीजन होस्ट कर रहे हैं. उधर सुनील ग्रोवर जो कि अक्सर पुरानी बातें भूलने की बातें कहते रहते हैं वो भी कपिल की रिसेप्शन पार्टी में शिरकत करने नहीं पहुंचे. हालांकि एजेंडा आज तक कार्यक्रम में उन्होंने यह बात जरूर कही थी कि उन्हें कोई शिकवा शिकायत नहीं है और ईश्वर ने चाहा तो भविष्य में वह कपिल शर्मा के साथ काम करेंगे.

Advertisement

सलमान खान के बारे में ऐसी खबरें आईं कि वह बिग बॉस 12 के फिनाले की तैयारी में लगे हुए हैं. सुनील ग्रोवर का शो कानपुर वाले खुरानाज भी लॉन्चिंग के लिए तैयार है. लेकिन आपको बता दें कि दोनों के कपिल की रिसेप्शन पार्टी में नहीं पहुंचने के पीछे ये वजह नहीं थी. बात दरअसल कुछ और ही थी जो हाल ही में सामने आई तस्वीरें के जरिए खुल गई.

View this post on Instagram

ਅਨੰਦ ਕਾਰਜ 😊🙏 @ginnichatrath @kaleereinbykanikakumria @punitarora.in @deepikasdeepclicks

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on

कटरीना कैफ की क्रिसमस बैश पार्टी की तस्वीरें जब सामने आईं तो उनमें सलमान खान और सुनील ग्रोवर भी नजर आए. गाड़ी में बैठे सलमान और सांता कैप लगाए सुनील की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर दिखाई दीं. खबरें थीं कि कपिल शर्मा ने सुनील ग्रोवर को इस पार्टी में आने का न्यौता दिया था और सुनील ने कपिल की पार्टी में आने के लिए हां भी कह दिया था.

View this post on Instagram

Time nikal ke aana Inse Milne. Parmod Kumar (jija ji) apne Sasural main 6 Saaliyon, 1 Saale aur ek Biwi ke sath. Padosan Farah khan bhi hain. Raat 9.30 baje on @starplus per.

Advertisement

A post shared by Sunil Grover (@whosunilgrover) on

Advertisement
Advertisement