इन दिनों सलमान खान दबंग 3 फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म का निर्देशन प्रभू देवा कर रहे हैं. हाल ही में वह फिल्म के तीसरे शेड्यूल की शूटिंग के लिए जयपुर रवाना हुए हैं. जयपुर में फिल्म की शूटिंग के दौरान बारिश होने लगी. इसकी जानकारी सलमान खान ने खुद सोशल मीडिया पर दी है. सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है.
वीडियो में वह ब्लैक शर्ट और मूछ वाले लुक में नजर आ रहे है. वीडियो में वह कह रह हैं, ''हैप्पी इंडीपेनडेंस डे. हैप्पी राखी और हैप्पी रेन इन ब्यूटीफुल जयपुर.'' इस वीडियो में तेज बारिश होती दिख रही है. सलमान खान के पीछे सोनाक्षी सिन्हा खड़ी नजर आ रही हैं. इसके अलावा फिल्म की टीम भी दिख रही है.
View this post on Instagram
Advertisement
View this post on Instagram
View this post on Instagram
हाल ही में सलमान ने दबंग 3 फिल्म को लेकर एक स्पेशल ऑर्डर जारी किया है. इस ऑर्डर के मुताबिक, फिल्म के सेट पर सेलफोन पर बैन होगा. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस बैन का कारण है कि सलमान इस फिल्म में महेश मांजरेकर की बेटी साई मांजरेकर के लुक को छिपाना चाहते हैं. साई इस फिल्म के साथ बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. फिल्म की कहानी जब फ्लैशबैक में होगी और सलमान युवा होंगे उस दौर में वे सलमान खान के लव इंटरेस्ट का किरदार निभाएंगी.
गौरतलब है कि दबंग 3 में साउथ सुपरस्टार किच्चा सुदीप विलेन के अवतार में नजर आएंगे. मूवी में सोनाक्षी सिन्हा सलमान खान की पत्नी रज्जो का रोल अदा करेंगी. मूवी 20 दिसंबर, 2019 को रिलीज होगी. ये एक सक्सेसफुल फ्रेंचाइजी है. इसकी पहली दो फिल्में हिट रही हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दबंग 3 में सलमान खान यंग लुक में दिखेंगे. इसके लिए उन्होंने 8 किलो वजन घटाया है.