रियलिटी शो बिग बॉस के मंच पर कई बार सलमान खान को गुस्सा होते देखा गया है. खासकर कंटेस्टेंट्स की बदतमीजी की वजह से दबंग खान का पारा चढ़ा है. सीजन 13 के अपकमिंग वीकेंड के वार में भी ऐसा कुछ देखने को मिलने वाला है. सलमान गुस्से में स्टेज छोड़कर जाते दिखे. साथ ही उन्होंने मेकर्स को कहा कि वे उनकी जगह किसी और को लें.
कलर्स के इंस्टा अकाउंट पर वीकेंड का वार एपिसोड के 2 प्रोमो शेयर किए गए हैं. पहले प्रोमो वीडियो में सलमान काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं. वे घर में किसी कंटेस्टेंट को डांट कर रहे हैं. सलमान ने कहा- आप इसे मजाक समझकर खेल रहे हो. ये सीरियस है. इसके बाद सलमान गुस्से में चिल्लाते हैं.
वीडियो में सलमान खान अपना कोट उतारते दिख रहे हैं. फिर बिग बॉस मेकर्स से कहते हैं- इसे करने के लिए किसी और को लेकर आएं. इसके बाद सलमान खान गुस्से में स्टेज से निकल जाते हैं. आखिर सलमान किस बात पर इतना भड़के हैं इसका पता सोमवार के एपिसोड में चलेगा.
View this post on Instagram
बिग बॉस में मेड इन चाइना की टीम के साथ धमाल
दूसरे प्रोमो वीडियो में सलमान खान फिल्म मेड इन चाइना की स्टारकास्ट के साथ मस्ती करते दिख रहे हैं. बिग बॉस के सेट पर मौनी रॉय, राजकुमार राव और बोमन ईरानी पहुंचे हैं. मेड इन चाइना टास्क के तहत घरवालों को प्रोडक्ट्स बेचने हैं. घरवालों के साथ गेम खेलने के बाद मौनी रॉय ने सलमान खान, राजकुमार राव और बोमन ईरानी को ओढ़नी चैलेंज दिया. बिग बॉस के सेट पर मेड इन चाइना की टीम के साथ धमाल मचा.
View this post on Instagram
पकड़ा गया राखी का झूठ, देसी किचन को UK का बताने पर हुईं ट्रोल
बिग बॉस हाउस से बाहर होंगे अबू मलिक!
इस हफ्ते घर से एक नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट बाहर होगा. बिग बॉस फैनक्लब के मुताबिक सिंगर अबू मलिक एलिमिनेट हो गए हैं. उनके जाने से सिद्धार्थ शुक्ला की टीम को झटका लगने वाला है.