scorecardresearch
 

अक्टूबर में इस तारीख से शुरू होगा bigg boss 11, सलमान ने ऐसे बताया

सलमान खान जल्द बिग बॉस होस्ट करते नजर आने वाले हैं. उन्होंने ये बता दिया है कि इस शो का अगला सीजन कब से शुरू हो रहा है. सलमान ने इसके लिए एक नायाब तरीका अपनाया है.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

Advertisement

सलमान खान ने अपने चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस के अगले सीजन की लॉन्च डेट घोषित कर दी है. उन्होंने एक वीडियो के जरिए बताया है कि ये कब शुरू हो रहा है. इस वीडियो में वे क्लासिकल सिंगर के रूप में दिख रहे हैं. वे इसमें हारमोनियम बजाते हुए गा रहे हैं 'मेरे सामने वाली खिड़की पर एक चांद का टुकड़ा रहता है...' यह वीडियो कलर्स ने सोशल मीडिया पर जारी किया है.

जब सलमान खान ने किए इस सूमो पहलवान के साथ दो-दो हाथ

इसमें सलमान ने बताया गया है कि बिग बॉस-11 एक अक्टूबर से शुरू हो रहा है. ये सोमवार से शुक्रवार प्रसारित होगा. रविवार को इसका ओपनिंग इवेंट होगा. सलमान का ये वीडियो ह्यूमरस है, जिस लड़की के लिए वे ये गाना गा रहे हैं, उसके बाप के खिड़की पर आते ही वे अपना सुर बदल लेते हैं. इसके बाद सलमान अपने शो के बारे में जानकारी देते हैं. बता दें सलमान के शो के लिए इस बार निया शर्मा, जानवी कपूर, नीति टेलर, अनुज सक्सेना, देवोलीना भट्टाचार्य, पर्ल वी पुरी, अचिंट कौर, अभिलाष थैपलीयाल, निकीतन धीर, रानी चटर्जी, ढिंचिक पूजा, अभिषेक मलिक, राहुल राज सिंह आदि के नाम तय माने जा रहे हैं. हालांकि, इनमें बदलाव संभव है.

Advertisement

केबीसी के बाद सलमान का ये शो टीवी की दुनिया में बड़ा धमाका होगा. इस बार शो के फॉर्मेट में कुछ बदलाव भी दिखेंगे.

Mere Saamne Waali Khidki Mein Ek Chaand Ka Tukra Rehta hai ! #BiggBoss @beingsalmankhan - @iamappyfizz @oppomobileindia @cpplusglobal

A post shared by Colors TV (@colorstv) on

Advertisement
Advertisement