सलमान खान ने अपने चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस के अगले सीजन की लॉन्च डेट घोषित कर दी है. उन्होंने एक वीडियो के जरिए बताया है कि ये कब शुरू हो रहा है. इस वीडियो में वे क्लासिकल सिंगर के रूप में दिख रहे हैं. वे इसमें हारमोनियम बजाते हुए गा रहे हैं 'मेरे सामने वाली खिड़की पर एक चांद का टुकड़ा रहता है...' यह वीडियो कलर्स ने सोशल मीडिया पर जारी किया है.
जब सलमान खान ने किए इस सूमो पहलवान के साथ दो-दो हाथ
इसमें सलमान ने बताया गया है कि बिग बॉस-11 एक अक्टूबर से शुरू हो रहा है. ये सोमवार से शुक्रवार प्रसारित होगा. रविवार को इसका ओपनिंग इवेंट होगा. सलमान का ये वीडियो ह्यूमरस है, जिस लड़की के लिए वे ये गाना गा रहे हैं, उसके बाप के खिड़की पर आते ही वे अपना सुर बदल लेते हैं. इसके बाद सलमान अपने शो के बारे में जानकारी देते हैं. बता दें सलमान के शो के लिए इस बार निया शर्मा, जानवी कपूर, नीति टेलर, अनुज सक्सेना, देवोलीना भट्टाचार्य, पर्ल वी पुरी, अचिंट कौर, अभिलाष थैपलीयाल, निकीतन धीर, रानी चटर्जी, ढिंचिक पूजा, अभिषेक मलिक, राहुल राज सिंह आदि के नाम तय माने जा रहे हैं. हालांकि, इनमें बदलाव संभव है.
केबीसी के बाद सलमान का ये शो टीवी की दुनिया में बड़ा धमाका होगा. इस बार शो के फॉर्मेट में कुछ बदलाव भी दिखेंगे.