scorecardresearch
 

दबंग 3 के सेट से लीक तस्वीरों पर सख्त हुए सलमान खान, टीम को दिए ऐसे आदेश

सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म दबंग 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं. फैंस तीसरी बार अपने चहेते चुलबुल पांडे का मस्तमौला अंदाज सिल्वर स्क्रीन पर देखेंगे. दबंग 3 के सेट से लगातार तस्वीरें और वीडियो लीक हो रहे हैं. इस पर सलमान काफी नाराज हैं.

Advertisement
X
 सलमान खान, प्रभुदेवा
सलमान खान, प्रभुदेवा

Advertisement

सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म दबंग 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं. फैंस तीसरी बार अपने चहेते चुलबुल पांडे का मस्तमौला अंदाज सिल्वर स्क्रीन पर देखेंगे. दबंग 3 के सेट से लगातार तस्वीरें और वीडियो लीक हो रहे हैं. इस पर सलमान काफी नाराज हैं.

सलमान खान ने लीक के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने के बारे में सोचा है. रिपोर्ट्स हैं कि सेट की दीवारों की लंबाई को बढ़ाया जाएगा. दरअसल, पिछले दिनों जयपुर से दबंग 3 के सेट से तस्वीरें लीक हुईं.

तस्वीरों में सलमान खान-सोनाक्षी सिन्हा एक डांस सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे. एक तरफ जहां फैंस गाने की झलक देखकर एक्साइटेड दिखे, वहीं सलमान इससे खुश नहीं हैं.

View this post on Instagram

#dabangg3 shoot #rajasthan with Sultan

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

Advertisement
मिड डे के सूत्रों के अनुसार, ''सलमान खान ने प्रोडक्शन, क्रिएटिव और मार्केटिंग टीम के साथ एक मीटिंग बुलाकर लीक तस्वीरों पर नाराजगी जताई है. सलमान ने अपनी टीम को कड़े शब्दों में कहा कि दोबारा से सेट से कुछ भी लीक ना हो. सलमान ने दबंग 3 के पुणे सेट की दीवार की हाइट बढ़ाने के आदेश दिए हैं. ताकि फैंस ताका झांकी ना कर सके.''

सलमान ने सेट पर सिक्योरिटी स्टाफ भी बढ़ाने को कहा है. ये भी कहा जा रहा है कि सलमान ने दबंग 3 के सेट पर नो फोन पॉलिसी जारी की है. शूटिंग सेट पर फोन को ना लाने की पॉलिसी भारत के सेट पर भी लागू थी. बात करें दबंग 3 की तो फिल्म में सलमान के साथ एक बार फिर सोनाक्षी की जोड़ी बनी है.

दबंग 3 को प्रभुदेवा डायरेक्ट कर रहे हैं. मूवी में साउथ एक्टर सुदीप नेगेटिव रोल में दिखेंगे. दबंग फ्रेंचाइजी की पिछली दो फिल्मों हिट रही थीं. मेकर्स को तीसरे पार्ट से काफी उम्मीदें हैं.

Advertisement
Advertisement