प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी जयंती के दिन स्वच्छता अभियान की शुरुआत की. सफाई के लिए मोदी ने जिन 'नवरत्नों' को नॉमिनेट किया, उनमें फिल्म अभिनेता सलमान खान भी हैं. सलमान ने भी 21 अक्टूबर को मुंबई के कारजात में दोस्तों के साथ सफाई की और अपने सभी फैंस को नॉमिनेट किया. लेकिन लगता है 'दबंग खान' अब इस मुहिम को ट्विटर पर भी आगे बढ़ाने वाले हैं. सलमान ने हाल ही ट्वीट कर मुंबई प्रशासन, निवासियों और नेताओं का ध्यान इस ओर आकर्षित किया है.
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) December 1, 2014
दरअसल, सोमवार देर रात सलमान ने सड़क किनारे फैली गंदगी की एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की. मुंबई की सड़क की इस तस्वीर के साथ सलमान ने प्रशासनिक अधिकारियों और स्थानीय निवासियों से सफाई बनाए रखने के लिए अपील की.
2 months k gap mein yeh 3 pics . Request the officials or the residents of bkc to take care of that mess . Thank u salman khan
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) December 1, 2014
Corporator , mla n mp plz look in to it . Asap thank u .
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) December 1, 2014
सलमान ने एक और ट्वीट में सांसदों और विधायकों से भी अपील की वे इस मामले की देखरेख करें ताकि स्वच्छता बनी रहे. गौरतलब है कि सलमान के अलावा आमिर खान, नागार्जुन, प्रियंका चोपड़ा, अमिताभ बच्चन और कमल हासन समेत कई एक्टर स्वच्छता अभियान से जुड़ चुके हैं.
हालांकि, हाल ही फिल्म एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल राशिद खान (KRK) भी झाड़ू उठाकर सफाई करने निकले थे, लेकिन वह फोटो सेशन के बाद एक जरूरी मीटिंग के लिए कचरा बीच में ही छोड़ आगे बढ़ गए.