scorecardresearch
 

भतीजे योहान के साथ पंजा लड़ा रहे हैं सलमान खान, देखें तस्‍वीर

बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान को छोटे बच्‍चों से बेहद प्‍यार है. उन्‍हें जब भी वक्‍त मिलता है, वो अपनी फैमिली के बच्‍चों के साथ वक्‍त बिताते हैं.

Advertisement
X

बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान को छोटे बच्‍चों से बेहद प्‍यार है. उन्‍हें जब भी वक्‍त मिलता है, वो अपनी फैमिली के बच्‍चों के साथ वक्‍त बिताते हैं.

सलमान हाल में अपने भतीजे योहान के साथ पंजा लड़ाते दिखे. योहान सलमान के भाई सोहेल खान के बेटे हैं. सलमान और योहान की यह 'कुश्‍ती' पनवेल स्थित उनके फॉर्महाउस में हुई.

दिलचस्‍प यह है कि यह तस्‍वीर सलमान के 'बीइंग ह्यूमन' कैम्‍पेन के हिस्‍से के तौर पर ली गई है. इस तस्‍वीर का टैगलाइन है, 'Today I Wear Mischief'.

इस तस्‍वीर में योहान भी अपने सल्‍लू अंकल की तरह बिना शर्ट के नजर आ रहे हैं. सोहेल के छोटे बेटे योहान इस साल जून में तीन साल के हो जाएंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement