scorecardresearch
 

अर्पिता के रिसेप्शन में मंडी पहुंचे सलमान

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान सोमवार को अपनी बहन के रिसेप्शन समारोह में पहुंचे. यहां पर उन्होंने स्थानीय पकवानों का स्वाद चखा और हिमाचली संस्कृति का आनंद लिया.

Advertisement
X
सलमान और उनकी बहन अर्पि‍ता
सलमान और उनकी बहन अर्पि‍ता

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान सोमवार को अपनी बहन के रिसेप्शन में पहुंचे. यहां पर उन्होंने स्थानीय पकवानों का स्वाद चखा और हिमाचली संस्कृति का आनंद लिया. इस दौरान उन्होंने हिमाचली गानों पर डांस किया और वहां पर मौजूद लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. सलमान खान के साथ इस दौरान उनके भाई सोहेल खान भी मौजूद थे. वह अपनी छोटी बहन अर्पिता की शादी के रिसेप्शन समारोह में शामिल होने के लिए मंडी पहुंचे थे.

Advertisement

रिसेप्शन समारोह स्थल पर मौजूद लोगों से बातचीत करते हुए सलमान खान ने कहा, 'मैं यहां पर अपनी बहन आपको सौंपने आया हूं, जो कि मेरा दिल है.' उन्होंने कहा, 'मैंने सुना है कि हिमाचल के लोग बहुत अच्छे हैं और मंडी के स्थानीय लोग भी. अच्छे लोगों को अपने पास देखकर मुझे बहुत खुशी होती है. अब हिमाचल प्रदेश और मंडी के लोगों से मेरा रिश्ता बन गया है. मैं जो कुछ भी आप सभी के लिए कर सकूंगा करूंगा.'

अर्पिता की शादी आयुष शर्मा से हुई है. आयुष राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री अनिल शर्मा के बेटे हैं. अर्पिता और आयुष 18 नवंबर को शादी के बंधन में बंधे थे. अनिल शर्मा ने कहा, 'सलमान खान के आने से हम सम्मानित महसूस कर रहे हैं और बहू के पहली बार घर आने पर बहुत उत्साहित हूं.'

Advertisement

समारोह में बहू और बेटे का स्वागत करने के लिए पारंपरिक सामुदायिक दावत का आयोजन किया गया. इस सामुदायिक दावत को स्थानीय भाषा में धाम कहते हैं. इस समारोह में 10,000 लोगों को निमंत्रित किया गया था.
- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement