scorecardresearch
 

इस मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस की बायोग्राफी लॉन्च करेंगे सलमान खान

बॉलीवुड का नया ट्रेंड ऑटोबायोग्राफी लॉन्च करना हो गया है. पिछले दिनों करण जौहर और ऋषि‍ कपूर ने भी अपनी बायोग्राफी लॉन्च की. अब इस लिस्ट में इस मशहूर अदाकारा का नाम भी जुड़ने जा रहा है...

Advertisement
X
आशा पारेख
आशा पारेख

Advertisement

बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस आशा पारेख की बायोग्राफी जल्द ही लांच होने वाली है और इसकी खास बात ये है कि इसे बॉलीवुड के दबंग खान सलमान लॉन्च करेंगे.

आपको बता दें कि अब तक बॉलीवुड में करण जौहर, रेखा, ऋषि कपूर जैसे बड़े कलाकरों के बाद अब मशहूर अदाकारा आशा पारेख भी अपनी बायोग्राफी 'द हिट गर्ल' लॉन्च करने जा रही हैं. इसे खालिद मोहम्मद ने लिखा है और इसमें आशा पारेख के जीवन में आये उतार-चढ़ाव, उनके करियर में हुए बदलाव और बदलते दौर और उसके साथ बदलती उनकी जिन्दगी के कई अनछुए पहलुओं के बारे में बारीकी से बताया गया है.

जब आशा पारेख 12 मंजिल चढ़कर पद्मभूषण मांगने आई थीं

आशा पारीख की बायोग्राफी का उनके फैन्स को बेसब्री से इंतजार है और सबसे खास बात ये है कि इसे बॉलीवुड एक्टर सलमान खान लॉन्च करेंगे. सूत्रों के अनुसार 14 अप्रैल को मुम्बई में इस बुक को लॉन्च किया जाएगा. आशा पारेख की यह ऑटोबायोग्राफी 260 पेजों की होगी.

Advertisement

कमाई से लेकर टैक्स भरने तक में बॉलीवुड के 'सुल्तान' बने सलमान

आशा पारेख ने 1959 में आई फिल्म 'दिल दे के देखो' से शम्मी कपूर के साथ अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इसके 'कटी पतंग', 'प्यार का मौसम', 'मेरे सनम' जैसी फिल्मों ने आशा पारेख के करियर को नया मकाम दिया. आशा पारेख की जोड़ी एक्टर राजेश खन्ना के साथ खूब पसंद की गई.

'बाहुबली' के इस एक्टर का होगा सलमान से सामना!

Live TV

Advertisement
Advertisement