फिल्म नगरी मुंबई में राजनेता बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में सुपरस्टार सलमान खान, जैकलीन फर्नाडीज और वरुण धवन समेत कई
हस्तियों ने शिरकत की, जबकि शाहरुख खान की नामौजूदगी चर्चा का विषय बनी रही.
जब सलमान पैदल ही पहुंच गए बाबा सिद्दीकी की पार्टी में
इफ्तार पार्टी का आयोजन रविवार रात हुआ. पिछले साल की तरह इस साल भी सभी की निगाहें पार्टी में
शाहरुख खान और सलमान खान का आमना-सामना देखने पर लगी हुई थीं, लेकिन शाहरुख इस पार्टी में शामिल नहीं हो सके.
पार्टी में जैकलीन 'दबंग' सलमान और उनके पिता सलीम खान के साथ खाना खाती देखी गईं. पार्टी में सलमान की बहन अर्पिता और
उनके पति आयुष शर्मा भी पहुंचे. इसके अलावा हुमा कुरैशी, कबीर खान, जरीन खान, संगीता बिजलानी और छोटे पर्दे की कई हस्तियों
और नेताओं ने भी इसमें शिरकत की. खास बात यह रही की इस पार्टी में शरीक होने पहुंचे सलमान खान को रास्ते में ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा. पार्टी में पहुंचने में देरी ना हो इसलिए सलमान अपनी गाड़ी से उतरकर पैदल ही पार्टी में पहुंच गए.
पार्टी में नहीं पहुंचे शाहरुख
बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में हर साल बॉलीवुड सितारे और कई जानी मानी हस्तियां शिरकत
करती हैं. सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी हमेशा से सलमान और शाहरुख के आपसी गिले-शिकवे भुला पहली बार एक-दूसरे को गले लगाने की
वजह से सुर्खियों में रही है. लेकिन इस बार सलमान और शाहरुख के फैन्स के लिए इन दोनों के मिलन का इंतजार ही रह गया
क्योंकि इस बार शाहरुख ने बाबा सिद्दीकी इफ्तार पार्टी में शिरकत नहीं की.
इनपुट: IANS