टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को सुपरस्टार सलमान खान का सपोर्ट मिला है. सानिया मिर्जा को तेलंगाना ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने पर खड़े हुए विवाद पर सल्लू भाई ने अपने ही अंदाज में ट्वीट करके इस टेनिस खिलाड़ी का समर्थन किया है.
सलमान खान की ट्वीटः
Wah yaarrr! sania mirza , kamaal karti ho . Like the spirit , issse bolteh hain kick ass . .
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) July 24, 2014
सानिया मिर्जा ने इसके जवाब में कहा, 'मेरी शादी शोएब मलिक से हुई है, जो कि पाकिस्तान से हैं. लेकिन मैं एक भारतीय हूं और आखिरी सांस तक भारतीय ही रहूंगी.'
सानिया मिर्जा की ट्वीट्सः
1. I am married to Mr. Shoaib Malik, who is from Pakistan. I am an Indian, who will remain an Indian until the end of my life.
— Sania Mirza (@MirzaSania) July 24, 2014
And much much more love..nobody in this world is perfect and never will be..but judging people and hating is the worst thing in the world-
— Sania Mirza (@MirzaSania) July 24, 2014